रूस-यूक्रेन विवाद ने पूरे विश्व को हिला कर रख दिया है. दुनिया के सभी देश अपने अपने नागरिकों को यूक्रेन से जल्द से जल्द निकालने की जद्दोजहद में लगे हैं. भारत सरकार भी अपनी तरफ से लगातार प्रयास कर रही है. ऐसे में अब बिहार सरकार ने भी यूक्रेन में फंसे बिहारी छात्रों और निवासियों के लिए मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाये हैं. इसके लिए बिहार सरकार ने शनिवार को हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिया है.
बिहार सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
यूक्रेन में फंसे बिहारियों के परिजन राज्य सरकार द्वारा जारी किये गए हेल्पलाइन नंबरों पर मदद के लिए कॉल कर सकते हैं. इसके अलावे ई मेल के जरिये भी सूचनाएं ले सकते हैं. राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र, आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार, बिहार भवन, नई दिल्ली और विदेश मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली का अलग-अलग हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है।
शनिवार को आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि रुस और यूक्रेन युद्ध संकट के कारण बिहार के छात्रों/अन्य निवासियों के यूक्रेन में फंसे होने की सूचनाएं लगातार मिल रहीं हैं। इसके लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है और भारत सरकार के विदेश मंत्रालय एवं बिहार सरकार के रेजिडेंट कमिश्नर के माध्यम से उनको हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास कर रही है।
न्होंने आगे कहा कि वैसे लोग जिनके परिजन यूक्रेन में फंसे हैं वे लोग अपने परिजनों की सारी जानकारी सरकार को उपलब्ध करा सकते हैं ताकि विदेश मंत्रालय के माध्यम से उनको मदद पहुंचाई जा सके। सचिव संजय अग्रवाल ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर इस मुद्दे पर लगातार निगरानी रखी जा रही है तथा नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी जिला पदाधिकारियों को भी स्थानीय स्तर पर ऐसे परिवारों से संपर्क कर उन्हें आवश्यक मदद देने का निर्देश दिया गया है।
हाल ही की टिप्पणियाँ