रविशंकर पहुंचे कोरोना वार्ड, मरीजों से पूछा-दवा और खाना मिल रहा या नहीं, डाॅक्टर देखने आते हैं या नहीं?

50 0

केंद्रीय मंत्री ने पीएमसीएच, एनएमसीएच व पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स का लिया जायजा

केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार काे पीएमसीएच के कोविड अस्पताल का जायजा लिया और वहां उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की। मंत्री पीपीई किट पहनकर कोविड वार्ड में गए और मरीजों से बातचीत की। पूछा-दवा और खाना मिल रहा है या नहीं, डॉक्टर समय पर राउंड लेने आते हैं या नहीं, दवा बाहर से ताे नहीं खरीदनी पड़ रही?

उन्होंने कहा कि काफी कम समय में कोविड अस्पताल में सुविधाएं बढ़ी हैं।

हर बेड पर ऑक्सीजन लगा है। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक और नर्सों के काम की सराहना की। इस दाैरान प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी और अधीक्षक डॉ. विमल कारक ने रेमडेसिवीर दवा, हाई ऑक्सीजन फ्लो मीटर, 20 सीनियर रेजिडेंट, 10 इमरजेंसी डॉक्टर, 10 एनेस्थेटिस्ट, 100 वार्ड बॉयज और 25 ट्रॉलीमैन की व्यवस्था कराने की मांग की। मंत्री ने आश्वासन दिया कि इस बाबत संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे। जरूरत पड़ी राज्य और केंद्र सरकार से भी बात करेंगे। उन्होंने  पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के कोविड केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया।

चुनौती में बेहतर काम कर रहे हैं स्वास्थ्यकर्मी

केंद्रीय मंत्री एनएमसीएच पहुंचे और व्यवस्था का जायजा लिया। उन्हाेंने कहा कि दिल्ली से लगातार राज्य सरकार के साथ को-ऑर्डिनेट कर रहे थे। ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई जगहों पर कोरोना टेस्टिंग केंद्र खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि चुनौती भरे समय में डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्यकर्मियों ने अच्छा काम किया है। कहा कि एनएमसीएच में पहले कुछ कमियां थीं, लेकिन अब काफी सुधार हुआ है। जो कमी रह गई है, उन्हें जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

Related Post

राज्य में वज्रपात से 03 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री मर्माहत, गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Posted by - जुलाई 2, 2023 0
मृतकों के आश्रितों को तत्काल चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश । पटना, 02 जुलाई…

मुख्यमंत्री राहत कोष में विभिन्न बोर्ड / निगम द्वारा दी गई 117.5 करोड़ रूपये की सहायता राशि

Posted by - मार्च 29, 2022 0
बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 25 करोड़ रूपये, बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड ने 12 करोड़…

बिहार विधान सभा के शताब्दी समारोह में भाग लेंगे राष्ट्रपति, 20 अक्टूबर को पहुचेंगे पटना.

Posted by - सितम्बर 25, 2021 0
पटना. बिहार विधान सभा के 100 साल पूरा होने पर भव्य तरीके से शताब्दी समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp