राज्य में कुष्ठ रोगियों के प्रसार दर में आयी कमीः मंगल पांडेय

85 0

प्रति 10 हजार की आबादी में एक से घटकर 0.61

पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कुष्ठ उन्मूलन को लेकर काफी सजग और सतर्क है। इस बीमारी के उन्मूलन को लेकर चलाये जा रहे सतत प्रयास का नतीजा है कि प्रदेश में कुष्ठ रोगियों की संख्या दिन पर दिन कम होती जा रही है और राज्य इसके उन्मूलन के तरफ तीव्र गति से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-2022 में बिहार का कुष्ठ रोग प्रसार दर 0.61 प्रति 10 हजार जनसंख्या पर आ गया है। 2017-18 में प्रसार दर 1.18 प्रति 10 हजार था। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत कुष्ठ के रोगियों का प्रसार दर एक से कम प्रति 10 हजार जनसंख्या पर लाना है ।

श्री पांडेय ने कहा की विभाग के निरंतर प्रयास के कारण लेप्रोसी रोगियों की संख्या में भी काफी कमी आई है। वित्तीय वर्ष 2020-2021 में कुष्ठ रोगियों की संख्या 8675 थी, जो घटकर 2021-2022 में 6668 रह गई है। उन्होंने कहा की राज्य के 32 जिलों में रोग प्रसार दर 10 हजार की जनसंख्या पर एक से कम है। बांकी जिलों में भी स्वास्थ्य विभाग रोग प्रसार दर कम करने के लिए पूरी तत्परता से काम कर रहा है। विकसित विकलांगता को ठीक करने के लिए दी-लेप्रोसी मिशन अस्पताल मुजफ्फरपुर, मॉडल लेप्रोसी कंट्रोल रुद्रपुरा, रोहतास, पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल,  वर्द्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल नालंदा एवं दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पुनर्शल्य चिकित्सा मुफ्त में उपलब्ध है। साथ ही प्रत्येक मरीजों को सरकार की ओर से 8000 रुपये प्रोत्साहन राशि के तौर पर दी जाती है।

श्री पांडेय ने कहा कि बिहार सरकार राज्य के 20 जिलों में 60 कुष्ठ कॉलोनियों में रहने वाले कुष्ठ रोगियों एवं उनके आश्रितों की देखभाल के लिए जिला में उपलब्ध कर्मी को उत्तरदायी बनाया गया है, जो प्रत्येक माह इन कॉलोनियों में जाकर रहने वाले रोगियों एवं आश्रितों की जांच एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराते हैं। इन कॉलोनियों में सेल्फकेयर किट उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है तथा कॉलोनियों के सदस्यों का सेल्फ हेल्प ग्रुप (एसएचजी) भी बनाया गया है।

Related Post

बिग अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल, पटना के डॉक्टर्स ने मोटापे को लेकर किया लोगों को जागरूक

Posted by - दिसम्बर 27, 2023 0
वहीँ बिहार में हो रही इस्तेमाल ऑपरेशन की नई तकनीक मेटोबोलिक और बेरिएट्रिक सर्जरी के बारे में दी जानकारी पटना,…

नियमित टीकाकरण की शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु तीन चक्र में चलेगा मिशन इंद्रधनुष अभियानः मंगल पांडेय

Posted by - फ़रवरी 9, 2022 0
पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि नियमित टीकाकरण की गतिविधियों को और भी सुदृढ़ करने के लिए…

एचआईवी संक्रमितों को राज्य सरकार कर रही आर्थिक मददः मंगल पांडेय

Posted by - नवम्बर 23, 2021 0
एड्स पीड़ित कल्याण योजना के तहत 41078 एचआईवी संक्रमितों को मिल रहा लाभ पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने…

सूबे के चयनित निजी अस्पतालों में अब एमडीआर मरीजों को मिलेगी मुफ्त या सीमित खर्च पर इलाज की सुविधाः मंगल पांडेय

Posted by - मई 9, 2022 0
ड्रग रेजिस्टेंट टीबी रोगियों के बेहतर इलाज हेतु नई रणनीति पर हो रहा कार्य पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp