पटना। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी व दलित सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि अरवल जिला के परासी थाना के चकिया गाँव में वहां के स्थानीय दबंगों के द्वारा रामजीत पासवान के घर में पेट्राॅल छिड़कर रामजीत पासवान की पत्नी सुमन देवी और उनकी मासूम बेटी को जिंदा जलाये जाने और आज सुमन देवी का ईलाज के दौरान पटना के पी.एम.सी.एच में हुये मौत पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने आज इस हृदयविदारक घटना पर बड़ा आक्रोश जताते हुए कहा कि बिहार में महागठबंधन सरकार के सौ दिन ही पूरे हुये हैं और इन सौ दिनों ही राज्य में अलग-अलग घटनाओं में सौ से ज्यादा पासवान एवं दलित समुदाय को मौत के घाट उतार दिया गया है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने बताया कि पशुपति कुमार पारस ने आज नई दिल्ली में अरवल जिला में सत्ता के संरक्षण में पासवान परिवार पर हुये हमलें और सुमन देवी और उनकी बेटी को जिंदा जलाये के घटना के लिये पूरी तरह से वर्तमान सरकार को दोषी ठहराते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग कर दी है, पशुपति कुमार पारस ने अपने बयान में कहा कि बिहार में रक्षक ही भक्षक हो गया है नीतीश कुमार निरीह और पंगु मुख्यमंत्री हैं सत्ता के संरक्षण में राज्य में अपराधी तांडव मचा रहे हैं
महागठबंधन सरकार में राज्य की पुलिस लोगों की सुरक्षा करने में पूरी तरह नाकाम है वर्तमान सरकार को एक पल भी सत्ता में बने रहने का नौतिक अधिकार नहीं है। आगे राष्ट्रीय प्रवक्ता अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस के निर्देश पर रालोजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद पिं्रस राज पासवान कल अपराहन तीन बजे अरवल जिला के चकिया गांव पहुँचेगें और रामजीत पासवान और उनके परिजनों से मुलाकात करेगें, प्रिंस राज पासवान के साथ बिहार प्रदेश दलित सेना की टीम दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष अम्बिका बिनू पासवान, प्रधान महासचिव घनश्याम कुमार दाहा के नेतृत्व में अरवल जिला के चकिया गांव में घटनास्थल पर जायेगी, दलित सेना के टीम में दलित सेना के प्रदेश प्रवक्ता मनीष त्यागी, कृष्णा पासवान, विकास पासवान, मनोज पासवान, अरवल जिला के रालोजपा एवं दलित सेना के जिलाध्यक्ष एवं अन्य नेतागण होगें।
हाल ही की टिप्पणियाँ