राज्य में 1.62 करोड़ से अधिक बच्चों के बीच बंटा ओआरएसः मंगल पांडेय

56 0

इस वर्ष 18 हजार 966 बच्चों में दस्त की बीमारी पायी गई

पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने बताया कि बच्चों को उचित स्वास्थ्य लाभ देने के लिए दस्त नियंत्रण पखवारा तहत इस वर्ष राज्य के सभी जिलों में एक करोड़ 62 लाख 61 हजार 969 बच्चों के बीच ओआरएस बांटा गया। राज्य में पांच साल तक के बच्चों की संख्या करीब एक करोड़ 76 हजार 49 हजार 638 है। इस साल 92.13 फीसदी बच्चों को ओआरएस बांटने की लक्ष्य प्राप्ति की गयी। राज्य के सभी 38 जिलों में इस साल सघन दस्त नियंत्रण पखवारा कार्यक्रम चला। इस दौरान बच्चों के अभिभावकों को प्राथमिकता के साथ ओआरएस व जिंक के उपयोग की सार्थकता बतायी गई।

श्री पांडेय ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग बच्चों को उचित और बेहतर स्वास्थ्य लाभ देने के प्रति सचेत है। विशेषकर दस्त जैसी बीमारियों के प्रति जन-जागरूकता लाने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहा है। उसी के परिणामस्वरुप इस साल भी दस्त नियंत्रण पखवारा पूरे प्रदेश में अभियान के साथ चला। इस अभियान को कुशल नेतृत्व में संचालित कर ज्यादा से ज्यादा बच्चों के अभिभावकों को जागरुक किया गया। स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य था कि पांच 5 साल तक के छोटे बच्चों के अभिभावकों को इस बीमारी से नियंत्रण को लेकर जागरूक करें। बच्चों के अभिभावक को यह बताया गया कि किस प्रकार ओआरएस तैयार किया जाए और दस्त होने पर कैसे उसका सेवन किया जाए। इससे दस्त होने पर त्वरित उपचार संभव हो पाएगा।

श्री पांडेय ने बताया कि इस वर्ष 18 हजार 966 बच्चों में दस्त की बीमारी पायी गई। जिसमें 18 हजार 964 बीमार बच्चों को ओआरएस बांटा गया। 18 हजार 782 बीमार बच्चों को 14 दिनों के लिए जिंक टैबलेट बांटा गया। जिन बच्चों में गंभीर डायरिया के लक्ष्ण पाए गये। उनकी संख्या 323 रही, जिसे सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए आशा कार्यकर्ताओं ने भेजा। इसी कड़ी में उन्हें इस बीमारी से बचाव की प्रमुख जानकारियां साझा की गयी, किस प्रकार हम स्वच्छता को अपनाएं, हाथ को समय-समय पर धोयें, शौचालय जाने के बाद भी हाथ धोयें, कच्चे फल व सब्जियों को धोकर खाएं। राज्य भर में 89 हजार आशा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर इसके लक्षण व उपाय से बच्चों के अभिभावकों को अवगत कराया।

Related Post

PMCH में खुली सिस्टम की पोल वायरल फीवर से तप रहे बच्चों को लेकर भटक रहे परिजन, नहीं हुआ इलाज

Posted by - सितम्बर 12, 2021 0
वायरल बुखार के बढ़ते मामलों के बीच पटना के सबसे बड़े अस्पताल से सिस्टम की पोल खुल रही है। PMCH…

टीबी की पूर्ण रोकथाम हेतु बीमारी पूर्व होगी बचाव के उपाय की व्यवस्थाः मंगल पांडेय

Posted by - नवम्बर 14, 2021 0
11 जिलों में प्रथम चरण के अंतर्गत कार्य होगा प्रारंभ स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े लोगों को किया जा रहा प्रशिक्षित…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp