बिहार के सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे के दौरान राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मुलाकात के बाद राष्ट्रपति चुनाव को लेकर नई चर्चा शुरू हो गई थी. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा था कि प्रशांत किशोर देश की प्रमुख ऑपोजिशन पार्टियों को साथ लेकर राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं.
पटना: राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होने की चर्चा को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. मुख्यमंत्री ने इस खबर को खारिज करते हुए कहा कि ऐसा तो कभी मेरे दिमाग मे भी नहीं आया है. उन्होंने कहा कि वे इसके बारे में सोचते भी नहीं. पता नहीं लोग क्या- क्या करते रहते हैं, कुछ भी बोलते रहते हैं मुझे इसकी जानकारी नहीं है.
जानें क्यों हो रही है चर्चा
दरअलस, बीते दिनों प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुलाकात के बाद कयासों का दौर निकल पड़ा है. ऐसा इसलिए क्योंकि प्रशांत किशोर तेलंगाना में होने वाले चुनाव में प्रदेश के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Chandrashekhar Rao) की पार्टी टीआरएस के लिए काम करेंगे. बीते दिनों दोनों ने मीटिंग की थी. चर्चा है कि इस दौरान नीतीश कुमार को लेकर बातचीत हुई थी. इस मीटिंग के बाद नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर पटना में डिनर पर मिले.
हाल ही की टिप्पणियाँ