राहुल गाँधी द्वारा इलेक्टोरल बांड्स को घोटाला कहना मानसिक दिवालियेपन का परिचायक- डॉ भीम सिंह

69 0

पटना: 7 अप्रैल 2024: बिहार भाजपा उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. भीम सिंह ने राहुल गाँधी के उस वक्तव्य को बचकाना तथा मानसिक दिवालियेपन का परिचायक बतलाया है जिसमें श्री गांधी ने पॉलिटिकल फंडिंग के लिए लाए गए इलेक्टोरल बांड्स सिस्टम को ‘सबसे बड़ा घोटाला’ कहा है। डॉ सिंह ने कहा कि इलेक्टोरल बांड्स से सर्वाधिक चन्दा बीआरएस, तृणमूल कांग्रेस, डीएमके तथा कांग्रेस पार्टी को ही मिला है। फिर भी इसे घोटाला कहना बचकानापन तथा मूर्खतापूर्ण नहीं तो फिर क्या है!

डॉ सिंह ने कहा कमजोर शरीर घी को नहीं पचा पाता। ऐसी ही हालत आज कांग्रेस की हो गई है जिसे औकात से ज्यादा चन्दा पच नहीं पा रहा है और अनपच की ऐसी अवस्था में राहुल अनाप- शनाप बकते चल रहे हैं।

डॉ सिंह अपनी बातों के समर्थन में आंकड़ा पेश करते हुए ने कहा कि लोकसभा मे सदस्यों की संख्या के आधार पर तुलना की जाए तो भाजपा विरोधी दलों को भाजपा से ज्यादा चन्दा मिला है। 11 सदस्यों वाले BRS को 1322 करोड़, 22 सदस्यों वाली TMC को 1397 करोड़, 24 सदस्यों वाले DMK को 657 करोड़ और 52 सदस्यों वाली काँग्रेस को 1365 करोड़ चन्दा मिला पर 303 सदस्यों वाली भाजपा को मात्र 6986 करोड़। डॉ सिंह ने कहा कि प्रति सांसद के हिसाब से देखा जाए तो BRS को 120 करोड़, TMC को 64 करोड़, DMK को 27 करोड़, काँग्रेस को 26 करोड़ जबकी BJP को मात्र 23 करोड़ ही चन्दा प्राप्त हुआ है। स्पष्टतः बीजेपी को अपेक्षाकृत कम चन्दा प्राप्त हुआ है पर दुष्प्रचार ऐसा किया जा रहा मानो इस नीति का सर्वाधिक लाभ बीजेपी को मिला हो।

डॉ भीम सिंह ने कहा ऐसी स्थिति मे इलेक्टोरल बांड्स पर कोई भी टिप्पणी करने के पहले विपक्षी दलों, और खासकर राहुल गांधी को अपने गिरेबान में झाँक लेना चाहिए। अन्यथा उनकी ‘पप्पू’ वाली छवि को धक्का पहुंचेगा और वे ‘महापप्पू’ करार दे दिए जाएंगे।

(डॉ. भीम सिंह)

Related Post

जदयू द्वारा जाति का मुद्दा उछाल कर संबैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति पर टिप्पणी इनकी वीभत्स मानसिकता का परिचायक,विजय कुमार सिन्हा,

Posted by - अक्टूबर 15, 2023 0
इंजीनियर मुख्यमंत्री का जातिवादी चेहरा उजागर, जाति के नाम पर करा रहे हैं प्रधानमंत्री को अपमानित, प्रगति औऱ विकास साबित…

मुख्यमंत्री ने अल्प वर्षापात के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की, अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश

Posted by - सितम्बर 10, 2022 0
राज्य के प्रभावित जिलों के प्रखंड, पंचायत एवं गाँव स्तर तक अल्प वर्षापात के कारण उत्पन्न संभावित सुखाड़ की स्थिति…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp