रिजिनल और सिजिनल नेता नीतीश कुमार हताश होकर पीएम रेस से बाहर निकले- विजय सिन्हा

66 0

* मौकापरस्त नीतीश कुमार को कांग्रेस नेता कमलनाथ के बयान के बाद पता चल गई अपनी औकात

* आरएसएस और भाजपा पर ओछी टिप्पणी से भी नीतीश कुमार को नहीं मिला विपक्षियों का साथ

पटना, 01.01.2023

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि नीतीश कुमार कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों द्वारा भाव नहीं दिए जाने के बाद हताशा में अपने को पीएम रेस से बाहर कर लिए हैं। कुछ महीने पहले कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी से लालू प्रसाद के साथ मिलने की औपचारिकता के साथ कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात के बावजूद नीतीश कुमार को किसी ने तव्वजो नहीं दिया। नीतीश कुमार आज जिस आरएसएस और भाजपा पर स्तरहीन टिप्पणी कर रहे हैं उसने ही उन्हें 2000 में मात्र 7 विधायकों और 2020 में तीसरे स्थान पर आने वाली पार्टी के नेता को सीएम की कुर्सी पर बैठाया।

कांग्रेस नेता कमलनाथ के बयान आने के बाद कि राहुल गांधी ही होंगे पीएम पद के उम्मीदवार से नीतीश कुमार के पीएम बनने की महत्वाकांक्षा की न केवल भ्रूण हत्या हो गई, बल्कि उनके देशव्यापी अभियान की शुरुआत से पहले ही हवा निकल गई।

दरअसल रीजनल और सीजनल नेता नीतीश कुमार अब तक कंधों की सवारी करके ही पद पाते रहे हैं। 2013 में जब भाजपा से अलग होकर 2014 के लोकसभा चुनाव में ताल ठोका तो औकात पता चल गई थी। महज दो सीटों से संतोष करना पड़ा था। मौकापरस्ती के मास्टर नीतीश कुमार मौसम की तरह बदलते-बदलते अब रिजिनल के साथ सिजिनल नेता भी हो गए हैं।

श्री सिन्हा ने कहा कि अपने नए साथी राजद और कांग्रेस को खुश करने के लिए ही दो दिन पहले एक कार्यक्रम में उन्होंने आरएसएस और उस भाजपा पर ओछी टिप्पणी की थी जिसके कंधे पर सवारी कर न केवल अपना कद बढ़ाया बल्कि केंद्र से लेकर राज्य तक में पद भी पाते रहे हैं। दरअसल नीतीश कुमार अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं, उन्हें न अब देश और न  बिहार की जनता ही स्वीकार करेगी।

Related Post

निजी स्वार्थ के लिये शराबबंदी कानून के प्रावधानों का मनमाना उपयोग कर रहें हैं अधिकारी- विजय कुमार सिन्हा

Posted by - सितम्बर 16, 2023 0
शराबबंदी की आड़ में पुलिस-प्रशासन के अधिकारी हो रहे है मालामाल,सरकार कराए उच्च स्तरीय जांच, पुलिस की मिलीभगत से चल…

सवाल ये की सम्राट अशोक की जयंती किसने मनानी शुरू की थी? जानिए सीएम नीतीश कुमार का जवाब

Posted by - अप्रैल 9, 2022 0
पटना। भारत के महानतम शासकों में से एक सम्राट अशोक की इन दिनों बिहार में काफी चर्चा हो रही है। मौर्य…

अवसरवादिता की राजनीति मुख्यमंत्री की पुरानी आदत-विजय कुमार सिन्हा।

Posted by - जनवरी 21, 2024 0
विभाग बदल देने से भ्रष्ट्र मंत्रियों का स्वभाव नहीं बदलता। नीतीश कुमार सत्ता के लिए समझौता कर, दे रहे हैं…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp