पटना, 20 मई: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि रेलवे में नौकरी के नाम पर गरीबों की जमीन हड़पने पर लालू जी के यहां जो छापा पड़ा है, वह गरीबों की आह का नतीजा है। आज सीबीआई के माध्यम से बिहार और देश की जनता को पता चला है कि गोपालगंज के गरीब का बेटा जो मुख्यमंत्री बना जिसे अपने समाज और राज्य की सेवा करनी चाहिए थी, वह अपने परिवार की सेवा में ही जुटा रहा, यह परंपरा उनके बच्चों में भी आई। यह बात आज सत्रह जागहो पर सीबीआई के छापे से साबित हो गई । इससे यह बात साबित हो गई लालू और उनसे परिवार की सत्रह ठिकाने है, जिनकी कीमत करोड़ों में है।
यह गरीब मजबूर के हक और हकूक की हकमारी की बात है, इसका दंड लालू और उसके परिवार को निश्चित तौर पर कानून द्वारा भुगतना होगा।
श्री अरविन्द ने कहा है कि अब जब अपनी कर्म के परिणाम भुगतने के बारी आई तो लालू प्रसाद और उनका परिवार और पूरा राजद जीन छापो को पूर्वाग्रह से प्रेरित बता रहा है, और अपने कुकर्मों के ऊपर पर्दा डालने का कोशिश कर रहा है।
अगर भाजपा और केन्द्र सरकार को छापे डलवाने होते तो ये काम पहले ही कर चुकी होती जब चुनाव थी। सीबीआई स्वायत्त संस्था है जो विभिन्न स्तरों से सूचना एकत्र कर कोई कारवाई करती है, इन छापामारी के संदर्भ में भी यही बात है।
हाल ही की टिप्पणियाँ