मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहा विपक्ष
पटना ,3103/24, दिल्ली के रामलीला मैदान में विपक्षी पार्टियों के जुटान को स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री श्री मंगल पांडेय ने चोरी और सीनाजोरी बताया है। श्री पांडेय ने कहा कि एक ओर जहां आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भ्रष्टाचार मिटाने में लगे हुए हैं, वहीं आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा कुनबा भ्रष्टाचारियों को बचाने की वकालत कर रहा है। यह रैली कोई विकास के लिए नहीं है, या फिर चुनावी सभा नहीं, बल्कि हाल ही में जेल गए दो मुख्यमंत्री और चहेतों के प्रति सहानुभूति है। भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई से इंडी गठबंधन के नेता बौखला गये हैं। यही कारण है कभी एक-दूसरे के धुर विरोधी रहे नेता मंच साझा करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं।
श्री पांडेय ने कहा कि 2024 में देश की जनता इंडी गठबंधन की गलतियों को कतई माफ नहीं करेगी। आरदणीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और नित नये आयाम गढ रहा है। भ्रष्टाचारियों और विपक्षियों को छोड़ देश और दुनिया भी आदरणीय प्रधानमंत्री का गुणगान कर रहा है। दुनिया के एक चर्चित पत्रिका ‘द इकोनाॅमिस्ट’ में छपे एक लेख में आदरणीय प्रधानमंत्री की लोकप्रियता का जिक्र करते हुए कहा है कि भारत के शिक्षित मतदाताओं के साथ-साथ दुनियाभर के नेताओं के बीच उनकी स्वीकार्यता काफी ज्यादा है।
इसमें उनकी लोकप्रियता की एक वजह भारत की अर्थव्यवस्था का बेहतरीन प्रदर्शन है।
श्री पांडेय ने कहा कि इंडी गठबंधन का अब कोई औचित्य नहीं रह गया है। जाहिर है कि इसमें शामिल घटक दलों ने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया है। स्वार्थ के लिए बना यह गठबंधन बनने के बाद से ही बिखरना शुरू हो गया था और आज भी इनके रिश्तो में खटास है। यह अलग बात है कि मंच साझा कर मोदी हटाओ का मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं, लेकिन स्थिति यह है कि इनके दल मिले हैं। दिल कभी नहीं मिल सकता। इस बार देश की जनता आदरणीय प्रधानमंत्री के संकल्प ‘अबकी बार, चार सौ पार’ को पूरा कर एक बार फिर एनडीए की सरकार बना श्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनायेगी। मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहा विपक्ष
हाल ही की टिप्पणियाँ