ललन सिंह के मीट-भात की दावत पर PK का तंज, कहा- शराब और पैसे लेकर वोट देंगे तो नेता आपके लिए कभी नहीं करेगा काम

35 0

प्रशांत किशोर ने कहा कि आपके पास राजा बनाने का अधिकार है, लेकिन जब वोट देना होता है, तो उस दिन 500 रुपए लेकर मुखिया को वोट दे देते हैं। ऐसे में जब आप मुखिया से 500 रुपए लेकर वोट देंगे, तो जीतने के बाद मुखिया इंदिरा आवास के बदले 20 हजार रुपए लेगा ही।

पटना: मुंगेर में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह की मीट-भात की दावत का वीडियो हाल में वायरल हुआ है। इस पर प्रशांत किशोर ने बिहार के लोगों को सचेत करते हुए कहा कि आज आप सब कुर्ता-पजामा पहने लोगों को देखकर गिड़गिड़ाने लगते हैं कि भैया राशन कार्ड दिलवा दो, भैया नाली बनवा दो, भैया हमारे लड़के को रोजगार दिलवा दीजिए, आप भिखारी नहीं हैं।

PunjabKesari

“लोगों का मुर्गा-भात, शराब और 500 रुपए पर ध्यान रहता है लेकिन…”
प्रशांत किशोर ने कहा कि आपके पास राजा बनाने का अधिकार है, लेकिन जब वोट देना होता है, तो उस दिन 500 रुपए लेकर मुखिया को वोट दे देते हैं। ऐसे में जब आप मुखिया से 500 रुपए लेकर वोट देंगे, तो जीतने के बाद मुखिया इंदिरा आवास के बदले 20 हजार रुपए लेगा ही। वोट के दिन बिहार के लोगों को मुर्गा-भात, शराब और 500 रुपए पर ध्यान रहता है और फिर मुखिया के काम न करने पर उसको चोर बताते हैं। उन्होंने कहा कि अगर आप पैसे के बदले अपना वोट बेचेंगे, तो आप वोट नहीं बेच रहे हैं, आप अपने बच्चों का भविष्य बेच रहे हैं। मुखिया चुनाव में 500 रुपए देते हैं और विधायक चुनाव में 1 हजार रुपए देते हैं तो वही प्रतिनिधि जीतने के बाद 1 हजार रुपए के बदले 20 हजार रुपए की वसूली ही करेगा।

PunjabKesari

|

बिहार भाजपा ने जदयू अध्यक्ष पर लगाया था ये आरोप
बता दें कि बिहार भाजपा ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह द्वारा आयोजित भोज में राज्य में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद शराब परोसे जाने के आरोप लगाया है। वहीं इस पर सत्ताधारी जदयू ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को बुधवार को कानूनी नोटिस भेजा है। गौरतलब है कि सम्राट चौधरी ने आरोप लगाया था कि ललन द्वारा अपने लोकसभा क्षेत्र मुंगेर में आयोजित किए गए एक भोज में शामिल लोगों को ‘मांस भात’ (पके हुए चावल और बकरे का गोश्त) साथ शराब भी परोसा गया था।

Related Post

क्या जेडीयू को कुढ़नी सीट लड़ने देगी आरजेडी ? नीतीश के मंत्री बिजेंद्र यादव बोले- बात चल रही है

Posted by - नवम्बर 10, 2022 0
कुढ़नी के राजद विधायक अनिल सहनी की सदस्यता रद्द किए जाने के कारण यहां उपचुनाव हो रहा है। सहनी पर…

वाल्मीकिनगर के बाद बिहार को कैमूर में मिलेगा दूसरा टाइगर रिजर्व– अश्विनी चौबे

Posted by - जनवरी 6, 2022 0
एनटीसीए की 19वीं बैठक में हुई चर्चा कैमूर के इलाकों में देखे जाते रहे हैं बाघ। पर्यटन के रूप में…

हर घर तिरंगा अभियान से एक भारत श्रेष्ठ भारत को बल देने का काम कर रहे हैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी – अरविन्द सिंह

Posted by - अगस्त 4, 2022 0
पटना, 4 : अगस्त : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि मा प्रधानमंत्री…

नगर निकाय चुनाव में चमकी इस प्रत्याशी की किस्मत, दो पत्नियों सहित खुद भी हासिल की जीत

Posted by - दिसम्बर 20, 2022 0
दोनों पत्नियों को वार्ड पार्षद के चुनाव में जीत दिलवाने वाले आफ़ताब आलम को मुख्य पार्षद की जिम्मेवारी मिली है.…

15 साल पुरानी घटना को लेकर प्रशांत का नीतीश पर निशाना, कहा- गांव से नाराजगी के कारण नहीं बनने दे रहे सड़क

Posted by - नवम्बर 5, 2022 0
प्रशांत किशोर ने अपने ‘जन सुराज‘ अभियान के तहत पश्चिमी चंपारण जिले में ग्रामीणों के साथ बातचीत करते हुए नीतीश…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp