ललन सिंह बोले- साम-दाम, दंड व भेद की नीति अपना रही भाजपा, लोकतंत्र खत्‍म कर सत्‍ता पर काबिज रहना है मकसद

32 0

पटना : साल 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में सियासत तेज हो गई है। एक ओर जहां भाजपा नेता बार-बार कह रहे हैं कि साल 2024 में प्रधानमंत्री पद खाली नहीं है। वहीं महागठबंधन समेत अन्य विपक्षी दलों के नेता कर रहे हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा मुक्त भारत होना तय है।

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने रविवार को कहा कि किसी को गलतफहमी नहीं होनी चाहिए। इस देश की जनता लोकतंत्र में विश्वास करती है। साल 2024 लोकसभा चुनाव में लोकतंत्र स्थापित होगा। अगले आम चुनाव में भाजपा मुक्त भारत होना तय है। ललन सिंह ने यह टिप्‍पणी दिल्‍ली में नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल की मुलाकात के बाद की।

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा कि सर्वोच्च न्यायालय की संविधान पीठ ने दिल्ली में जनता द्वारा चुनी गई अरविंद केजरीवाल की सरकार के अधिकार को बहाल कर लोकतंत्र को बहाल किया। दिल्ली की सरकार को लोकतांत्रिक अधिकार दिया और पर्दे के पीछे से उप राज्यपाल के माध्यम से देश की सरकार द्वारा किए जा रहे शासन पर रोक लगाई, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली लोकतंत्र विरोधी सरकार ने अध्यादेश लाकर यह सिद्ध कर दिया कि देश में अघोषित आपातकाल है। इसमें लोकतंत्र का कोई स्थान नहीं है। साम, दाम, दंड का भरपूर उपयोग कर किसी भी हालत में शासन करना है।

मोदी का फिर से PM बनना तय

अरवल में आयोजित भाजपा जिला समिति की बैठक में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पूर्व विधायक मनोज शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार नौ वर्ष का कार्यकाल पूरा कर रही है। केंद्र की ओर से सबका साथ और सबके विकास की भावना पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनना तय है, जिसे कोई नहीं रोक सकता है।

Related Post

जल्द JDU का RJD में होगा विलय”, उपेंद्र कुशवाहा ने कहा- जेडीयू में सिर फुटव्वल जैसी स्थिति बनी हुई

Posted by - जून 27, 2023 0
राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLJD) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) को लेकर बड़ा दावा…

पटना में जुटेंगे 18 विपक्षी दल, जानिए कौन-कौन सी पार्टी ने जताई सहमति

Posted by - जून 12, 2023 0
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने पार्टी के बिहार मुख्यालय में संवाददाताओं…

तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा, कहा- डबल इंजन के बड़बोलेपन पर करारा तमाचा है सामूहिक आत्‍महत्‍या की घटना

Posted by - जून 6, 2022 0
बिहार में एक परिवार की सामूहिक आत्‍महत्‍या की घटना के लिए तेजस्‍वी यादव ने नीतीश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.…

अटल जी से सुशासन का पाठ सीख नीतीश बाबू का भ्रष्टाचारियों की गोद में जा बैठना दुर्भाग्यपूर्ण – श्री विजय कुमार सिन्हा

Posted by - दिसम्बर 25, 2022 0
जहरीली शराब से या अपराधियों की गोली से मारे गये लोगों को मिलना चाहिए मुआवजा – नेता प्रतिपक्ष हस्तिनापुर के…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp