राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पहले पान खाने के काफी शौकीन हुआ करते थे। वहीं, अब उनके बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी पान खाने के शौकीन हो गए हैं। तेजस्वी को जब मौका मिलता है,
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पहले पान खाने के काफी शौकीन हुआ करते थे। वहीं, अब उनके बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी पान खाने के शौकीन हो गए हैं। तेजस्वी को जब मौका मिलता है, वो पान खा ही लेते हैं। गुरुवार को तेजस्वी यादव अपने पासपोर्ट वेरिफिकेशन कराने मौर्य कंपलेक्स पहुंचते ही राजधानी पान दुकान पहुंच गए।
तेजस्वी ने चौरसिया समाज के लिए की ये बड़ी घोषणा
दरअसल, गुरुवार को तेजस्वी अपने पासपोर्ट के सिलसिले में मौर्या लोक स्थित पासपोर्ट कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान उनकी नज़र पड़ी “राजधानी पान” दुकान पर, फिर क्या था तेजस्वी ने चैरसिया जी से पान मंगवाया और खाया। उसके बाद चौरसिया समाज के लिए बड़ी घोषणा कर दी। तेजस्वी ने पान खाते हुए कहा कि बहुत प्यार से इन्होंने पान खिलाया है। अब चौरसिया समाज के लिए हम लोग बिदुपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ला रहे हैं।
राजधानी पान भंडार के पान के लालू भी रहे है दीवाने
गौरतलब हो कि लालू प्रसाद यादव भी राजधानी पान भंडार के पान के दीवाने रहे हैं। मुख्यमंत्री रहते हुए लालू प्रसाद यादव अक्सर पटना के मौर्य कंपलेक्स और डाक बंगला चौराहे पर पान खाने जाया करते थे। बता दें कि तेजस्वी यादव अपने पासपोर्ट वेरिफिकेशन कराने मौर्य कंपलेक्स पहुंचते ही राजधानी पान दुकान पहुंच गए थे।
हाल ही की टिप्पणियाँ