लालू के करीबियों के घर से ED को 53 लाख कैश, 2 किलो सोना मिला… तेजस्वी को भी CBI का समन

47 0

‘नौकरी के बदले जमीन’ घोटाले के मामले में केस में प्रवर्तन निदेशालय पिछले दो दिन से लगातार लालू यादव के करीबियों पर छापेमारी कर रही है। इस रेड में ईडी ने अभी तक 53 लाख रुपए, 1,900 अमेरिकी डॉलर, 540 ग्राम सोना और 1.5 किलोग्राम सोने के आभूषण जब्त किया…

पटना: ‘नौकरी के बदले जमीन’ घोटाले के मामले में केस में प्रवर्तन निदेशालय पिछले दो दिन से लगातार लालू यादव के करीबियों पर छापेमारी कर रही है। इस रेड में  ईडी ने अभी तक 53 लाख रुपए, 1,900 अमेरिकी डॉलर, 540 ग्राम सोना और 1.5 किलोग्राम सोने के आभूषण जब्त किया है। इस बीच, बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव को CBI ने पूछताछ के लिए दूसरी बार समन भेजा है। इससे पहले 4 फरवरी को भेजा गया था।

बता दें कि ED ने शुक्रवार को लालू यादव के करीबियों के दिल्ली, मुंबई, नोएडा और पटना में 15 जगहों पर छापेमारी की थी। इनमें दिल्ली के तेजस्वी यादव के घर, लालू की तीन बेटियों हेमा, रागिनी और चंदा का घर भी शामिल था। इनके अलावा, लालू के समधी जितेंद्र यादव के गाजियाबाद स्थित आवास पर भी छापा डाला गया था।

तेजस्वी यादव को आज होना है पेश
अधिकारियों ने बताया कि यादव को पहले 4 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह सीबीआई अधिकारियों के समक्ष पेश नहीं हुए थे, जिसके बाद आज के लिए एक नई तारीख दी गई। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता को आज पूर्वाह्न पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है, लेकिन वह अभी तक यहां सीबीआई मुख्यालय नहीं पहुंचे हैं।

ये है मामला 
संघीय एजेंसी ने हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से क्रमश: दिल्ली और पटना में पूछताछ की थी। यह मामला रेलवे में कथित तौर पर नौकरी पाने के लिए लालू प्रसाद के परिवार को तोहफे में जमीन देने या जमीन बेचने से संबंधित है। यह मामला उस वक्त का है जब राजद प्रमुख 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री थे।

Related Post

मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले पर स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा बैठक की

Posted by - दिसम्बर 31, 2021 0
. ओमिक्रोन के टेस्टिंग की जल्द से जल्द राज्य ही व्यवस्था करें ताकि ओमिक्रोन संक्रमितों का शीघ्र पता चल सके…

सात निश्चय- 2 के अंतर्गत बिहार पशु स्वास्थ्य प्रबंधन हेतु आधारभूत व्यवस्थाओं के संबंध में मुख्यमंत्री ने समीक्षात्मक बैठक की

Posted by - दिसम्बर 9, 2023 0
प्रत्येक 8-10 पंचायतों पर पशु अस्पताल की स्थापना की योजना बनाई गई है, जिन क्षेत्रों में पशु अस्पतालों की स्थापना…

राज्य में लागू पूर्ण शराबबंदी के सफल क्रियान्वयन के अध्ययन को लेकर राजस्थान के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

Posted by - मार्च 8, 2022 0
पटना, 08 मार्च 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में राजस्थान की एक प्रतिनिधिमंडल…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp