लालू ने राहुल गांधी को दी शादी करने की सलाह, कहा- अब शादी कर लीजिए, सोनिया जी भी यही चाहती हैं

77 0

लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के खिलाफ मजबूत मोर्चेबंदी के लिए 15 भाजपा विरोधी दलों का राजधानी पटना में महाजुटान हुआ। बैठक के बाद सभी नेताओं ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बहुत…

पटनाः लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के खिलाफ मजबूत मोर्चेबंदी के लिए 15 भाजपा विरोधी दलों का राजधानी पटना में महाजुटान हुआ। बैठक के बाद सभी नेताओं ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बहुत दिनों बाद आज प्रेस से मुलाक़ात हो रही है। हम पूरी तरह फिट हो चुके है और पुरी तरह नरेंद्र मोदी को भी फिट कर देंगे। इसके साथ ही अपने चिरपरिचित चुटीले अंदाज में लालू यादव ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को शादी करने की भी सलाह दी।

“हनुमान जी अब हमारे साथ है”
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जो विपक्ष के नेताओं की बैठक हुई। इसमें सभी नेताओं ने खुलकर अपनी बात रखी। आगे हम लोग शिमला में चर्चा करेंगे…हम एकजुट हो गए है। उन्होंने कहा कि जनता भी कहती थी कि आप के वोट बंट जाते थे, अब नहीं बटेगें। लालू ने कहा कि नरेंद्र मोदी भूल गए है, जो अमेरिका गोधरा की वजह से आने पर रोक लगा दिया था, आज वहां जा रहे है। उन्होंने कहा कि आज बेरोजगारी महंगाई का क्या हाल है, आप देख रहे है। भाजपा के लोग हिंदू-मुस्लिम की बात कहकर चुनाव लड़ते है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हनुमान जी की वजह से कांग्रेस कर्नाटक में जीत गई है। हनुमान जी अब हमारे साथ है।

“राहुल गांधी दूल्हा बनें हम बाराती बनेंगे”
वहीं, लालू यादव ने राहुल गांधी को शादी करने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि राहुल जी को शादी कर लेना चाहिए, बात मानिए। आप की मम्मी हमसे बोलती है कि आप राहुल से बात करिए। आप बात मान लीजिए,अब शादी कर लीजिए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी दूल्हा बनें हम बाराती बनेंगे।

Related Post

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक  मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

Posted by - अक्टूबर 2, 2022 0
पटना,2 अक्टूबर 2022 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज समाजवादी पार्टी के संरक्षक श्री मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ने की…

हैदराबाद में रामानुज सहस्राब्दी समारोह में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा “स्टैचू ऑफ इक्वलिटी” हम सभी के लिए है प्रेरणा का स्रोत 

Posted by - फ़रवरी 13, 2022 0
 पटना, 13 फरवरी 2022  केंद्रीय पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री श्री अश्विनी…

9 Years Of PM Modi: आयुष्मान भारत से फिट इंडिया तक, हेल्थ सेक्टर में पीएम मोदी के 9 बड़े कदम

Posted by - मई 29, 2023 0
नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के तौर पर 9 साल पूरे कर रहे हैं. लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बने मोदी के नेतृत्व…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp