लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के खिलाफ मजबूत मोर्चेबंदी के लिए 15 भाजपा विरोधी दलों का राजधानी पटना में महाजुटान हुआ। बैठक के बाद सभी नेताओं ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बहुत…
पटनाः लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के खिलाफ मजबूत मोर्चेबंदी के लिए 15 भाजपा विरोधी दलों का राजधानी पटना में महाजुटान हुआ। बैठक के बाद सभी नेताओं ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बहुत दिनों बाद आज प्रेस से मुलाक़ात हो रही है। हम पूरी तरह फिट हो चुके है और पुरी तरह नरेंद्र मोदी को भी फिट कर देंगे। इसके साथ ही अपने चिरपरिचित चुटीले अंदाज में लालू यादव ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को शादी करने की भी सलाह दी।
“हनुमान जी अब हमारे साथ है”
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जो विपक्ष के नेताओं की बैठक हुई। इसमें सभी नेताओं ने खुलकर अपनी बात रखी। आगे हम लोग शिमला में चर्चा करेंगे…हम एकजुट हो गए है। उन्होंने कहा कि जनता भी कहती थी कि आप के वोट बंट जाते थे, अब नहीं बटेगें। लालू ने कहा कि नरेंद्र मोदी भूल गए है, जो अमेरिका गोधरा की वजह से आने पर रोक लगा दिया था, आज वहां जा रहे है। उन्होंने कहा कि आज बेरोजगारी महंगाई का क्या हाल है, आप देख रहे है। भाजपा के लोग हिंदू-मुस्लिम की बात कहकर चुनाव लड़ते है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हनुमान जी की वजह से कांग्रेस कर्नाटक में जीत गई है। हनुमान जी अब हमारे साथ है।
“राहुल गांधी दूल्हा बनें हम बाराती बनेंगे”
वहीं, लालू यादव ने राहुल गांधी को शादी करने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि राहुल जी को शादी कर लेना चाहिए, बात मानिए। आप की मम्मी हमसे बोलती है कि आप राहुल से बात करिए। आप बात मान लीजिए,अब शादी कर लीजिए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी दूल्हा बनें हम बाराती बनेंगे।
हाल ही की टिप्पणियाँ