आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को सोमवार को पटना आना था लेकिन तबियत सही नहीं होने के कारण वह नहीं आ पाए। मंगलवार को होने जा रहे मंत्रिमंडल विस्तार में भी लालू यादव के शामिल होने पर संशय बरकरार है।
नीतीश कैबिनेट का विस्तार मंगलवार को होने जा रहा है। इस बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। सोमवार को लालू यादव को पटना आना था लेकिन आरजेडी सुप्रीमो की तबियत सही नहीं होने के कारण वह आज नहीं आ पाए। पटना में मंगलवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में लालू यादव शामिल होने पर फिलहाल संशय बरकरार है।
बता दें कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने में लालू यादव की बेहद महत्वपूर्ण और निर्णायक भूमिका रही है। तेजस्वी यादव ने दिल्ली में मुलाकात के दौरान लालू यादव से शपथग्रहण में शामिल होने का अनुरोध किया था। उन्होंने समारोह में शामिल होने पर सहमति दी थी। लेकिन तबियत सही नहीं होने के कारण लालू यादव आज पटना नहीं आ सके।
गौरतलब है कि मंत्रिमंडल का विस्तार मंगलवार को होने जा रहा है। सोमवार को जेडीयू नेता विजय चौधरी को आरजेडी और कांग्रेस ने संभावित मंत्रियों की सूची सौंप दी है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार कैबिनेट में आरजेडी की हिस्सेदारी अधिक हो सकती है। वहीं दूसरी ओर आरजेडी को पिछले कैबिनेट में बीजेपी कोटे के ही अधिसंख्य विभाग मिलेंगे।
नीतीश कैबिनेट के सारे मंत्रियों की शपथ एक साथ नहीं होगी। कुछ मंत्रियों की शपथ मंगलवार को होगी। तय फार्मूले के तहत आरजेडी को 17, जेडीयू को 13, कांग्रेस को 2, हम को 1, निर्दलीय को 1 मंत्री पद मिलना लगभग तय है। शिक्षा, ग्रामीण कार्य समेत कुछ विभाग आरजेडी के खाते में जबकि वित्त जेडीयू के पास जा सकता है। जेडीयू के कुछ पुराने मंत्रियों के ड्रॉप होने की भी संभावना है। वहीं कुछ नए चेहरों को भी जगह मिल सकती है।
हाल ही की टिप्पणियाँ