लालू यादव का पटना आना कैंसिल, मंत्रिमंडल विस्तार में आरजेडी सुप्रीमो के शामिल होने पर संशय बरकरार है।

70 0

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को सोमवार को पटना आना था लेकिन तबियत सही नहीं होने के कारण वह नहीं आ पाए। मंगलवार को होने जा रहे मंत्रिमंडल विस्तार में भी लालू यादव के शामिल होने पर संशय बरकरार है।

नीतीश कैबिनेट का विस्तार मंगलवार को होने जा रहा है। इस बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। सोमवार को लालू यादव को पटना आना था लेकिन आरजेडी सुप्रीमो की तबियत सही नहीं होने के कारण वह आज नहीं आ पाए। पटना में मंगलवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में लालू यादव शामिल होने पर फिलहाल संशय बरकरार है। 

बता दें कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने में लालू यादव की बेहद महत्वपूर्ण और निर्णायक भूमिका रही है। तेजस्वी यादव ने दिल्ली में मुलाकात के दौरान लालू यादव से शपथग्रहण में शामिल होने का अनुरोध किया था। उन्होंने समारोह में शामिल होने पर सहमति दी थी। लेकिन तबियत सही नहीं होने के कारण लालू यादव आज पटना नहीं आ सके।

गौरतलब है कि मंत्रिमंडल का विस्तार मंगलवार को होने जा रहा है। सोमवार को जेडीयू नेता विजय चौधरी को आरजेडी और कांग्रेस ने संभावित मंत्रियों की सूची सौंप दी है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार कैबिनेट में आरजेडी की हिस्सेदारी अधिक हो सकती है। वहीं दूसरी ओर आरजेडी को पिछले कैबिनेट में बीजेपी कोटे के ही अधिसंख्य विभाग मिलेंगे। 

नीतीश कैबिनेट के सारे मंत्रियों की शपथ एक साथ नहीं होगी। कुछ मंत्रियों की शपथ मंगलवार को होगी। तय फार्मूले के तहत आरजेडी को 17, जेडीयू को 13, कांग्रेस को 2, हम को 1, निर्दलीय को 1 मंत्री पद मिलना लगभग तय है। शिक्षा, ग्रामीण कार्य समेत कुछ विभाग आरजेडी के खाते में जबकि वित्त जेडीयू के पास जा सकता है। जेडीयू के कुछ पुराने मंत्रियों के ड्रॉप होने की भी संभावना है। वहीं कुछ नए चेहरों को भी जगह मिल सकती है। 

Related Post

मंत्रिमंडल फेरबदल में दागी मंत्रियों को बर्खास्त करें मुख्यमंत्री,विजय कुमार सिन्हा

Posted by - जून 15, 2023 0
राज्य हित में 5-5 बिभाग के प्रभार से मुक्त करें उपमुख्यमंत्री को, राजद औऱ कांग्रेस को आइना दिखायेगा मंत्रिमंडल विस्तार,…

राजद के नेता लगातार सनातन धर्म पर कर रहे अनर्गल बयानबाजी,लालू की पार्टी पर जमकर बरसे गिरिराज सिंह

Posted by - अक्टूबर 28, 2023 0
पटनाः केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ( Giriraj Singh ) ने राष्ट्रीय जनता दल(राजद) पर जोरदार प्रहार किया है। उन्होंने कहा…

चिराग ने NDA से जुड़ने का दिया संकेत, कहा- उनसे पहले कोई घोषणा करना गठबंधन की ‘मर्यादा’ के विरूद्ध

Posted by - जुलाई 10, 2023 0
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp