लालू यादव ने छह साल के बाद चुनावी सभा को किया संबोधित, कहा- डरे हुए हैं नीतीश कुमार

97 0

लालू यादव छह साल बाद मुंगेर के तारापुर विधानसभा उपचुनाव में रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार का बोरिया-बिस्तर बांध दिया है। अब वे

पटना।बिहार विधानसभा की तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव को लेकर नेताओं के बीच बयानबाजी जारी है। साढ़े तीन साल बाद पटना पहुंचे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के इस चुनाव में सक्रिय होने से चुनावी माहौल गरमा चुका है। एक तरफ जहां सीएम नीतीश कुमार चुनावी रैलियों में लालू-राबड़ी शासन काल की याद दिला रहे हैं। वहीं लालू प्रसाद यादव भी अपने पुराने अंदाज में जवाब दे रहे हैं।

तारापुर में लालू ने कहा हम काहे नीतीश को गोली मारेंगे, वो खुद ही मर जाएंगे
लालू यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह झूठा प्रचार कर रहा है कि लालू यादव उसको गोली मरवा देगा। आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि हम काहे के लिए नीतीश कुमार को गोली मरवाएंगे वह तो तो अपने आप मर जाएगा। लालू यादव ने बिहार में शराबबंदी को लेकर भी नीतीश कुमार को लपेटे में लिया। उन्होंने कहा कि नीतीश चाहते थे मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे।

लालू यादव ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव को आप लोगों ने सीएम बना दिया, लेकिन इन मौके पर नीतीश कुमार ने चुनाव परिणाम में गड़बड़ी कर दिया। आरजेडी सुप्रीमो ने यह भी याद दिलाया कि 2015 में उन्होंने किस तरह से अधिक सीट आने के बावजूद नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनने का तिलक लगाया था। लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार किसी का नहीं है, वह पटना में कहते चल रहा है कि लालू यादव उसको गोली मरवा देगा। लालू ने कहा कि हम काहे उसको गोली मरवा आएंगे वह तो खुद ही मर जाएगा।

आरजेडी सुप्रीमो ने स्पेशल स्टेटस पर भी नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा आज तक नहीं मिला। लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार जल्द ही मिट्टी में मिल जाएंगे। उन्होंने तारापुर की जनता से यह पूछा कि आप आरजेडी के उम्मीदवार को जीता कर तेजस्वी यादव का हाथ मजबूत करेंगे, हाथ उठाकर हां कहिए गा तो अभी हम जीत का माला पहना देते हैं। लालू ने चुनावी मंच से एक बार फिर जातीय जनगणना की मांग की।

लालू के भाषण पर जेडीयू का पलटवार
लालू यादव ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यह कहा कि तेजस्वी ने नीतीश कुमार का कचूमर निकाल दिया है। लालू के इस बयान के बाद जेडीयू ने पलटवार करते हुए कहा कि कचूमर तो आपकी पार्टी का आपके दोनों बेटों ने मिलकर निकाल दिया है लालू जी। नहीं तो आप स्वास्थ्य लाभ छोड़ कर यूं चुनाव प्रचार में नहीं आते। ये दर्शाता है कि आप लोग कमजोर है और आत्मविश्वास की कितनी कमी है। जल्दी ही राजद का विसर्जन कर देंगे आपके दोनों लाल।

Related Post

CM नीतीश के राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने की चर्चा ने बढाया सियासी पारा, RJD ने दी शुभकामनाएं,

Posted by - फ़रवरी 22, 2022 0
आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि बिहारी होने के नाते तो हम चाहते हैं कि नीतीश कुमार राष्ट्रपति बनें. उनके साथ…

केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने अरवल के चकिया गांव पहुँचकर जिंदा जलायी गयी पासवान महिला के परिजनों से की मुलाकात

Posted by - दिसम्बर 3, 2022 0
राज्य के सभी जिलों में दलित अफसरों की भी नियुक्ति राज्य सरकार- पशुपति पारस पटना। आज शनिवार को राष्ट्रीय लोक…

अब राजपथ पर नहीं,पीएम मोदी के ‘कर्तव्य पथ’ पर चलेगा नया भारत :  अरविन्द सिंह

Posted by - सितम्बर 9, 2022 0
पटना,  9 सितंबर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि अब राजपथ पर…

बिहार में डेंगू की भयावता बढ़ती जा रही, सरकार सर्वदलीय बैठक बुलाए: विजय सिन्हा

Posted by - अक्टूबर 13, 2022 0
स्वास्थ्य मंत्री सत्ता सुख में आनंद विभोर और लोगों को मच्छर जीने नहीं दे रही: विजय कुमार सिन्हा पटना, 13…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp