नीतीश पर बरसे तेजस्वी, कहा- CM का रवैया तानाशाह वाला, ये होते कौन हैं उंगली दिखाकर बात करने वाले?
बिहार विधानसभा में सोमवार को स्पीकर विजय कुमार सिन्हा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाराज़ होने को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ”मुख्यमंत्री ने सदन के संरक्षक पर…हुक्म चलाकर लोकतंत्र की हत्या का काम किया है…स्पीकर की ओर उंगली उठाकर उन्हें संविधान पर ज्ञान देना स्वीकार्य नहीं है…मुख्यमंत्री को सदन में माफी मांगनी चाहिए।”
इसी मामले को लेकर राजद ने मंगलवार को विधानसभा में हंगामा खड़ा कर दिया.वही आपको बता दे स्पीकर विजय कुमार सिन्हा मंगलवार को विधानसभा नहीं पहुंचे. इसको लेकर आरजेडी के विधायकों ने बिहार विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया और काफी हंगामा खड़ा कर दिया. राजद ने कहा कि नीतीश कुमार ने स्पीकर को अपमानित, जलील करने का काम किया है. उनको ऐसा नहीं करना चाहिए था.
इस जलील का बदले नीतीश को जल्द इस्तीफा देना चाहिए. वही इस बीच राजद के कई विधायक नेता ने कहा कि नीतीश को जल्द माफ़ी मांगनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्पीकर का पद संवैधानिक पद है. स्पीकर हम लोगों के गार्जियन हैं। जल्द से जल्द नीतीश को माफी मांगनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए.वही राजद पार्टी ने सदन में जमकर हंगामा किया है।उसके बाद काली पट्टी पहनकर नीतीश कुमार का जमकर विरोध किया है।वही आपको बता दे विजय सिन्हा के सदन में नहीं आने पर स्पीकर की सीट पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार बैठे हैं.जिन्होंने सदन को आगे चलाने कि प्रक्रिया जारी रखा है।वही आपको बताते चलें कि तेजस्वी यादव ने कहा, ”बिहार के मुख्यमंत्री ने सदन के संरक्षक पर हुक्म चलाकर लोकतंत्र की हत्या का काम किया है।
स्पीकर की ओर उंगली उठाकर उन्हें संविधान को लेकर ज्ञान देना स्वीकार्य नहीं है। मुख्यमंत्री को आज ही सदन में माफी मांगनी चाहिए।” बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के मंगलवार को सदन नहीं पहुंचने के बाद विपक्षी दलों के भारी हंगामा करने पर सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही स्थगित कर दी गई।
हाल ही की टिप्पणियाँ