लोकसभा चुनाव के मद्देनजर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने वर्चुअल माध्यम से विभिन्न लोकसभा क्षेत्र के पंचायत अध्यक्षों से सीधा संवाद किया

60 0

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने रविवार को वर्चुअल माध्यम से विभिन्न लोकसभा क्षेत्र के पंचायत अध्यक्षों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने चुनाव सम्बंधित तैयारियों का जायज लिया साथ ही एनडीए प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कराने हेतु पार्टी के तमाम पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

इस बैठक में किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर एवं बांका लोकसभा जिसमें 9 सांगठनिक जिलों के 90 प्रखण्ड इकाई एवं 1174 पंचायत इकाई के अलावे इन पांचों लोकसभा के प्रमुख साथियों सहित तकरीबन 5 हजार लोग इस वर्चुअल बैठक में शामिल हुए। साथ ही प्राथमिक इकाई के 14 लोगों ने माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष अपना विचार रखा।

इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए को जीत दिलाने के लिए सभी लोगों को मजबूती से काम करना है। मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के विकास में केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है इसलिए हमें पुनः श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है।

वर्चुअल माध्यम से बड़ी संख्या में जुटे पार्टी के पदाधिकारियों को देखकर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने खुशी जताई। साथ ही उन्होंने कहा कि हम सारी जगहों पर भी जाएंगे और आम लोगों से मुलाकात करेंगे। मा0 मुख्यमंत्री ने राजद को भी निशाने पर लिया और कहा कि 15 सालों में उनलोगों ने कुछ नहीं किया। सिर्फ अपने परिवार के सदस्यों को आगे बढ़ाने का काम किया। हमें मौका मिल तो हमनें बिहार की महिलाओं को पंचायती राज एवं नगर निकायों में 50 फीसदी आरक्षण देने का काम किया। 2005 में बिहार का बजट 24 हजार करोड़ रुपये थे लेकिन आज वही बजट 2 लाख 78 हजार करोड़ रुपये से अधिक का हो गया है। 2005 के बाद हिन्दू-मुस्लिम के बीच होने वाले झगड़े बिल्कुल बंद हो गए। श्री नीतीश कुमार ने अपील करते हुए कहा कि पिछली बार से बड़े अंतर से जीत हासिल करने का संकल्प लें।

इस वर्चुअल बैठक का संचालन पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने की। बिहार सरकार के माननीय जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चैधरी एवं माननीय राज्यसभा सांसद सह पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री संजय कुमार झा ने भी अपने विचार रखें। इस दौरान मुख्य रूप से मौजूद माननीय विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, माननीय विधानपार्षद सह पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री रविंद्र प्रसाद सिंह, प्रदेश महासचिव श्री चंदन कुमार सिंह, डाॅ0 नवीन आर्या चंद्रवंशी एवं श्री मनीष कुमार मौजूद रहे,

Related Post

नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुल 29 एजेंडों लगी मुहर, बिहार पर्यटन नीति 2023 को मिली मंजूरी

Posted by - दिसम्बर 26, 2023 0
आज सम्पन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में कुल 29 एजेंडों पर निर्णय लिया गया। इस सन्दर्भ में मंत्रिपरिषद की बैठक के…

बिहार राज्य फिजियोथेरेपिस्ट संघ ने मेघा सूची अतिशीघ्र प्रकाशित करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

Posted by - सितम्बर 2, 2022 0
पटना : बिहार राज्य फिजियोथेरेपिस्ट संघ ने शुक्रवार को बिहार तकनीकी सेवा आयोग के समक्ष अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण…

ईपीएफओ का ई नॉमीनेशन के लिए व्यापक अभियान शुरू: रविकांत सिन्हा ईपीएफओ जनसंपर्क पदाधिकारी

Posted by - नवम्बर 22, 2021 0
आज ईपीएफओ जनसंपर्क पदाधिकारी रविकांत सिन्हा ने ईपीएफओ का ई नॉमीनेशन के लिए व्यापक जानकारी दी, ईपीएफओं के सदस्यों के…

बिहार स्टेट सिया वक्फ बोर्ड द्वारा आयोजित दावत-ए-इफ़्तार में शामिल हुये मुख्यमंत्री

Posted by - अप्रैल 27, 2022 0
पटना, 27 अप्रैल 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज जोया मेंशन, हारूण नगर सेक्टर-2, खोजा इमली मजार, पटना स्थित…

मुख्यमंत्री ने दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन के चारो ओर 11.84 किलोमीटर रिंग बांध के पुनस्थापन कार्य का किया उद्घाटन

Posted by - मई 19, 2023 0
दरभंगा हवाई अड्डा के सौदर्यीकरण कार्य का किया लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने जल संसाधन विभाग द्वारा बाढ़ से…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp