लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए में बात बनती दिख रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, चिराग पासवान को हाजीपुर समेत लोकसभा की 5 सीटें देने पर सहमति बन गई है.
जबकि, उनके चाचा पशुपति पारस को सिर्फ एक सीट देने की बात हो रही है. सूत्रों के मुताबिक पशुपति पारस की सीट भी बदली जाएगी और उन्हें समस्तीपुर से लड़ाया जाएगा. इससे पहले चिराग पासवान 6 सीटों की मांग कर रहे थे और इसे लेकर उन्होंने अमित शाह से बात भी की थी. इसके बाद अमित शाह की तरफ से सीट शेयरिंग का जो फॉर्मूला तय हुआ, उसके मुताबिक चिराग पासवान को 6 की जगह 5 सीटें लोकसभा चुनाव के लिए दी गईं हैं.
उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी भी हुई दूर
इस बीच खबर है कि बिहार NDA में शामिल उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी को भी दूर कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि उन्हें भी सीट शेयरिंग फॉर्मूले के तहत एक सीट दी जाएगी. हालांकि, अभी इस संभावित फॉर्मूले पर अंतिम मुहर नहीं लगी है और माना जा रहा है कि एक दो सीटों का हेर फेर हो सकता है. अमित शाह से हरी झंडी के बाद चिराग पासवान इस फॉर्मूले से सहमत हैं और उन्होंने NDA के साथ रहने का फैसला किया है. चिराग को उनके पिता रामविलास पासवान की परंपरागत हाजीपुर सीट भी दी जा सकती है, जिसकी वो मांग कर रहे थे.जबकि, उनके चाचा पशुपति पारस को सिर्फ एक सीट देने की बात हो रही है. सूत्रों के मुताबिक पशुपति पारस की सीट भी बदली जाएगी और उन्हें समस्तीपुर से लड़ाया जाएगा. इससे पहले चिराग पासवान 6 सीटों की मांग कर रहे थे और इसे लेकर उन्होंने अमित शाह से बात भी की थी. इसके बाद अमित शाह की तरफ से सीट शेयरिंग का जो फॉर्मूला तय हुआ, उसके मुताबिक चिराग पासवान को 6 की जगह 5 सीटें लोकसभा चुनाव के लिए दी गईं हैं.
नए फॉर्मूले के तहत NDA में किसको-कितनी सीटें?
बिहार NDA में सीट शेयरिंग का जो संभावित फॉर्मूला सामने आ रहा है, उसके मुताबिक वहां की कुल 40 लोकसभा सीटों में सबसे ज़्यादा सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ेगी. सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (JDU) 15 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. भारतीय जनता पार्टी (BJP) सबसे ज्यादा 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 5 सीटें मिलेंगी. पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी. जीतन राम मांझी की हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा को 1 सीट मिलेगी. जबकि, उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी भी 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी.
बिहार में विपक्ष पर जमकर बरसे अमित शाह
बिहार में NDA की सरकार बनने के बाद गृह मंत्री अमित शाह पहली बार शनिवार को एक दिन के दौरे पर पटना पहुंचे, जहां वो पिछड़ा-अति पिछड़ा महासम्मेलन में विपक्ष पर जमकर बरसे. अमित शाह ने आरोप लगाया कि सालों तक सत्ता में रहने वाली कांग्रेस और लालू यादव ने कर्पूरी ठाकुर जी को सम्मान देने का काम नहीं किया. अमित शाह ने कहा कि बिहार के पिछड़ा वर्ग के हितैशी और बिहार के जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का काम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है. इसके साथ ही अमित शाह ने कांग्रेस और आरजेडी को परिवारवाद पर भी घेरा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी का एकमात्र लक्ष्य है राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना और लालू जी का एकमात्र लक्ष्य है इनके बेटे को मुख्यमंत्री बनाना. अमित शाह ने दावा किया कि गरीब, पिछड़ों का भला सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है.
हाल ही की टिप्पणियाँ