बिहार में मतदाता जागरूकता के लिए संचालित की जाने वाली स्वीप गतिविधियों के लिए लोक गायिका मैथिली ठाकुर को राज्य स्तरीय स्वीप आईकॉन बनाया गया है। सूत्रों ने बताया कि मैथिली ठाकुर के नाम के प्रस्ताव पर निर्वाचन आयोग,
पटनाः बिहार में मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से संचालित स्वीप गतिविधियों के लिए लोक गायिका मैथिली ठाकुर को राज्य स्तरीय स्वीप आईकॉन बनाया गया है। इस संबंध में चुनाव आयोग की तरफ से अधिसूचना जारी कर की गई है। वहीं अब मैथिली ठाकुर 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करेंगी।
चुनाव आयोग ने बनाया स्वीप आईकॉन
दरअसल, राज्य निर्वाचन आयोग ने मैथिली ठाकुर के नाम का प्रस्ताव चुनाव आयोग को भेजा था जिस पर चुनाव आयोग ने मुहर लगा दी है। राज्य निर्वाचन कार्यालय सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि बिहार में मतदाता जागरूकता के लिए संचालित की जाने वाली स्वीप गतिविधियों के लिए लोक गायिका मैथिली ठाकुर को राज्य स्तरीय स्वीप आईकॉन बनाया गया है। सूत्रों ने बताया कि मैथिली ठाकुर के नाम के प्रस्ताव पर निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली से अनुमोदन प्राप्त हो गया है।
मेरे लिए ये अत्यंत हर्ष का विषयः मैथिली
स्टेट आइकॉन बनने के बाद मैथिली ठाकुर ने ट्वीट कर लिखा कि मेरे लिए ये अत्यंत हर्ष का विषय है। मैं हमेशा अपना योगदान देने की कोशिश करते रहूंगी। आप सब का आशीर्वाद बना रहे।
हाल ही की टिप्पणियाँ