पटना: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा ने कहा कि अगर 2008 में नौकरी के बदले जमीन लिखवाने का मामले का पुख्ता सबूत सीबीआई को मिलती है तो उस पर करवाई करने का पूरा अधिकार सीबीआई को है अन्था किसी को द्वेष भावना से परेशान करना उचित नहीं है.
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा ने कहा कि लालू-राबड़ी के पास इतनी संपत्ति कहां से आई इसका पता लगाना सीबीआई का काम है.
BPSC पेपर लीक मामले पर बिहार के सुनील कुमार सिन्हा ने कहा कि, “पेपर लीक की सूचना जैसे ही सरकार को मिली तो तुरंत एक्शन में आयी नीतीश सरकार और उसे रद्द किया गया,
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा ने कहा कि बीपीएससी पेपर लीक होने के बाद बिहार सरकार ने त्वरित कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने वाले लोगों पर नीतीश सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पेपर लीक मामले में इओयू ने अभी तक सबसे बड़ी कार्रवाई की है। इओयू के द्वारा इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
हाल ही की टिप्पणियाँ