वाणिज्य-कर विभाग ने राज्य के अनेक ठेकेदारों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए करोड़ों के फर्ज़ीवाड़े का खुलासा किया

44 0

वाणिज्य कर विभाग, बिहार ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य के अनेक ठेकेदारों द्वारा किये गए फर्ज़ीवाड़े का पर्दाफाश किया।

विभाग ने एक सिंडिकेट में शामिल अनेक ठेकेदारों का निरीक्षण किया जो फ़र्ज़ी खरीद के आधार पर करोड़ों के राजस्व की अपवंचना में संलिप्त थे। इस सिंडिकेट का किंगपिन गया में अवस्थित था जिसने दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश के दो फर्मों से लगभग रू० 72 करोड़ का फ़र्ज़ी खरीद दर्शा रखी थी। विभागीय कार्रवाई में गया की यह फर्म अस्तित्वहीन (non-existent) तथा बोगस पायी गयी। गया के इस अस्तित्वहीन फर्म ने राज्य की लगभग 131 फर्मों को बिटुमिन, सीमेंट आदि की बिक्री दर्शा रखी है।

वाणिज्य कर आयुक्त सह सचिव के निर्देश पर गठित दलों के द्वारा दिनांक 12.02.2022 को गया में 03, पटना में 04, सुपौल 01 तथा बेगूसराय में 02  कुल दस स्थान पर ऐसे बड़े ठेकेदारों के विरुद्ध निरीक्षण की कार्रवाई की गई जिन्होंने गया की उक्त बोगस फर्म से करोड़ों की खरीद दर्शायी हुई थी।

निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि ऐसी 10 फर्मों ने गया की उक्त फ़र्ज़ी फर्म से करीब रु० 48 करोड़ की कागज़ी खरीद दर्शा रखी थी। जांच के क्रम में पाया गया कि बिटुमिन की तो वास्तविक आपूर्ति हुई और ही किसी रकम का भुगतान हुआ।

जांच के क्रम में पटना की एक फर्म द्वारा कर एवं ब्याज कुल रू० 52 लाख की पूरी रकम का कैश के द्वारा तत्काल भुगतान भी कर दिया गया जबकि एक फर्म द्वारा रू० 20 लाख का आंशिक भुगतान किया गया। आयुक्त सह सचिव ने बताया कि इस सिंडिकेट में शामिल सभी ठेकेदारों के विरुद्ध विभाग द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी और कर भुगतान नही किये जाने की स्थिति में अरेस्ट करने जैसे कदम भी उठाए जा सकते हैं।

Related Post

पटना AIIMS में कोरोना ब्लास्ट, पिछले 10 दिनों में 600 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित, 200 डॉक्टर भी पॉजिटिव

Posted by - जनवरी 14, 2022 0
बिहार में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग रहा है. पटना में हर रोज कोरोना ब्लास्ट हो रहा है.…

एक थानेदार ने 4 महीने में की 3 बार ‘बदतमीजी’, SSP ने नहीं लिया कोई भी एक्शन, VIP ने कहा- जल्द कार्रवाई हो

Posted by - अप्रैल 23, 2022 0
शुक्रवार को इफ्तार पार्टी के आयोजन के दौरान काफी भीड़ जुटी थी. इस दौरान पत्रकार लोग भी समाचार संकलन में…

केवल गुजराती ठग हो सकते हैं”, कहकर बुरे फंसे तेजस्वी, अहमदाबाद की कोर्ट करेगी मामले की जांच

Posted by - मई 9, 2023 0
सामाजिक कार्यकर्ता एवं कारोबारी हरेश मेहता (63) ने भारतीय दंड संहिता की धारा-499 और 500 (आपराधिक मानहानि से जुड़ी) के…

बीकानेर गुवाहटी एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतरी, 4 की मौत, कई घायल

Posted by - जनवरी 13, 2022 0
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बीकानेर गुवाहटी एक्सप्रेस 15633 (अप लाइन) की कई बोगियां पटरी से उतर गई हैं। हादसे…

बिहार में सभी स्कूल कॉलेज और कोचिंग संस्थान 21 जनवरी तक बंद, चीफ सेक्रेटरी ने जारी किया लेटर.

Posted by - जनवरी 6, 2022 0
बिहार में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान को 21 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है. मुख्य सचिव आमिर…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp