पटना नगर निगम की वार्ड नं 6 के भावी प्रत्याशी विशाल सिंह ने आज यहां वार्ड नं 6 के विभिन्न क्षेत्रों के भ्रमण दौरान लोगों से मिल रहे अपार समर्थन के बीच कहा कि वार्ड नं 6 को जंगलराज एवं भ्रष्टाचार से बचाना है और साथ ही स्वच्छ एवं सुन्दर वार्ड बनाने के संकल्प का सपना साकार करना है ।
भावी प्रत्याशी विशाल सिंह ने कहा कि अगर मै जीत के आता हु तो सबसे पहले राजीव नगर भूमि अधिग्रण की समस्या सा समधान करूगा और साथ ही अपने वार्ड के हर समस्या दुर करूगा।
हमारा संकल्प है ”सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास“
विशाल सिंह का आज रोड शो, वार्ड के के कई जगहों से हो कर निकला
हाल ही की टिप्पणियाँ