विकास की नई धारा बहाएंगी कोरियावाँ (फुलवारी प्रखंड) पंचायत की भावी प्रत्याशी रेखा देवी.

99 0

शुरू होगा विकास का नया अध्याय, हर कोरियावाँ पंचायत की जनता को मिलेगा न्याय

भावी प्रत्याशी रेखा देवी ने कही कि सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास, इसी श्रद्धा के साथ हम सब जुटे हुए हैं और हो रहे है।

आज भावी प्रत्याशी रेखा देवी ने कोरियावाँ पंचायत में बोली की मैं आह्वान करती हूं की – सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास हमारे हर लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। 

आज भावी प्रत्याशी रेखा देवी ने अपने समर्थकों के साथ मिडिया से बाते की. और फुलवारी प्रखंड के कोरियावाँ पंचायत की मौजूदा स्थिति को मिडिया से रूबरु कराया.

यह पंचायत यादव एवं कुशवाहा और कोइरी बाहुल्य पंचायत के रूप में जाना जाता है. अभी तक इस पंचायत में विकाश का काम सही ढंग से नहीं हुआ है कोरियावाँ पंचायत में मुख्य समस्या में सड़क, नाली की निकासी,स्वास्थ्य, पेयजल, सिंचाई है। इस पंचायत के मुख्य गाव कोरियावाँ पंचायत में सड़क की स्थिति जर्जर है। लोगों का मानना है कि मुखिया अगर जागरूक होती तो  हमलोगों को इस टूटी-फूटी सड़क पर नहीं चलना पड़ता। इस पंचायत के हर घर में शौचालय निर्माण का नारा छलावा सा लगता है।

भावी प्रत्याशी रेखा देवी.ने बताई की इस पंचायत में सरकार की हर योजना के पीछे कमिशन चलता है.

 गाव के एक भी घरों में शौचालय नहीं है। इसपर आज तक कोई भी पदाधिकारी ने ध्यान नहीं दिया। सिंचाई के लिए इन लोगों को भगवान के भरोसे रहना पड़ता है। इसकी जानकारी ग्रामीणों को नहीं मिल पाती है। स्वास्थ्य के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। जनवितरण प्रणाली एवं विद्यालय की स्थिति भी काफी गंभीर है। विद्यालय सही समय पर नहीं खुलते हैं। बेरोजगारी भी इस पंचायत की मुख्य समस्या में से एक है। इस पंचायत के सैकड़ो अधिक युवक बाहर में काम करते हैं। मुखिया प्रत्याशी रेखा देवी ने कही की इंदिरा आवास योजना सिर्फ नाम का योजना है इसमें धाधली ही धाधली है सिर्फ मुखिया प्रत्याशी रेखा देवी ने कही कि हम विकास मॉडल के मुददा  को लेकर जनता के बीच जायेगे ।

मुखिया प्रत्याशी रेखा देवी.ने महिला सशक्तिकरण पर जोड़ दी उन्होंने कही की आज की महिला किसी से कम नहीं है अगर वो जीत के आती है तो महिलाओ के लिये वो कुछ नया करेगी और रोजगार का मार्ग बनायेगी.

रेखा देवी.का मुख्य उद्देशय:-

♦ आपात स्थिति में महिलाओं की सहायता करना।

♦ पीडित महिला को पुर्नस्थापित करना।

♦ महिलाओं को स्व-रोजगार के लिये प्रेरित करना।

♦ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना।

♦ महिला का सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिणिक स्तर बढाना।

♦ विपत्तिग्रस्त/पीड़ित/असहाय/निराश्रित महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाते हुए समाज की मुख्य धारा में पुर्नस्थापित करना।

मुखिया प्रत्याशी रेखा देवी.ने कही की वो महिलाओं के वास्तविक विकास के लिये पिछड़े ग्रामीण क्षेत्रों में जायेगी और वहाँ की महिलाओं को सरकार की तरफ से मिलने वाली सुविधाओं और उनके अधिकारों से अवगत करायेगी जिससे उनका भविष्य बेहतर हो सके।

महिला सशक्तिकरण के सपने को सच करने के लिये लड़िकयों के महत्व और उनकी शिक्षा को प्रचारित करेगी।

मुखिया प्रत्याशी रेखा देवी ने कही की मौलिक रूप से हमारा समाज एक पुरुष प्रधान समाज रहा है. महिलाओं को हमेशा यहां दोयम दर्जे का स्थान ही प्रदान किया गया है. पहले महिलाओं के पास किसी भी प्रकार की स्वतंत्रता ना होने के कारण उनकी सामाजिक और पारिवारिक स्थिति एक पराश्रित से अधिक और कुछ नहीं थी, जिसे हर कदम पर एक पुरुष के सहारे की जरूरत पड़ती थी.ऐसे में वो महिला को खुद रोजगार और महिया को सशक्तिकरण का मार्ग दिखायेगी.

मुखिया प्रत्याशी रेखा देवी देवी ने कही की अगर हम पंचायत चुनाव जीत के आते है तो मै आपने पंचायत को एक आदर्श पंचायत बनुगी हर ग्रामीण महिला को रोजगार दुगी, ग्रामीण स्तर पर

Related Post

तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा, कहा- डबल इंजन के बड़बोलेपन पर करारा तमाचा है सामूहिक आत्‍महत्‍या की घटना

Posted by - जून 6, 2022 0
बिहार में एक परिवार की सामूहिक आत्‍महत्‍या की घटना के लिए तेजस्‍वी यादव ने नीतीश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.…

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में बिहार सरकार के अधिकारियों द्वारा मुर्दों को भी घर आवंटित-विजय कुमार सिन्हा

Posted by - दिसम्बर 10, 2023 0
अनियमित, अबास्तबिक जिओ-टैगिंग औऱ गलत खातों में भुगतान कर अधिकारियों ने हड़पी राशि, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार के अपने पत्र…

मांझी की पार्टी ने बीजेपी के मंत्री को ललकारा, कहा- हिम्म त है तो समर्थन वापस लेने को कह दें

Posted by - दिसम्बर 29, 2021 0
बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी की ओर से ब्राह्मणों पर दिए गए विवादित बयान के बाद तेज हुई…

नीतीश कुमार को लालू यादव बताया ने अहंकारी, कहा-तेजस्वीे ने विरोधियों की निकाली है हवा

Posted by - अक्टूबर 26, 2021 0
लालू यादव ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि तेजस्‍वी यादव ने विरोधियों का बुखार छुड़ा दिया…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp