( सिद्धार्थ मिश्रा )
पटना : बिहार में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में होनेवाले मतदान को लेकर सभी पंचायतों में अखाड़े सज चुके हैं। अपनी-अपनी जीत के दावों और विकास के वादों के साथ चुनावी मैदान में जोर आजमाइश कर रहे प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है और निरंतर जनसंपर्क कर रहे हैं।
दानापुर प्रखंड के पंचायत से जिला परिषद् पद के भावी प्रत्याशी उदय कुमार ने अपने चुनाव प्रचार अभियान में तेजी लाते हुये निरंतर जनसंपर्क कर रहे हैं ताकि चुनावी समर में विरोधियों को मात देकर विजय पताका लहराने में कामयाब हो सकें|
भावी प्रत्याशी उदय कुमार की माने तो दानापुर प्रखंड के पंचायत के लोग बुनियादी जरूरतों से अभी भी वंचित हैं |
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न्याय के साथ विकास का नारा बुलंद करने में लगे हुए हैं लेकिन हकीकत यह है कि दानापुर प्रखंड के पंचायत के लोगों तक निवर्तमान जिला परिषद् के ढुलमुल रवैये के कारण विकास की रौशनी अब तक नही पहुंच सकी है|
अंतिम चरण के मतदान 12-12-21 को की जाएगी। अंतिम चरण के चुनाव के तहत पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, सरपंच एवं पंच के पदों के लिए चुनाव होगा। चुनाव ईवीएम और बैलेट पेपर दोनों माध्यमों से कराए जाएंगे। पंचायत चुनाव में हर दिन जीत हार के दावे किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जीत के खोखले दावे और विकास के झूठे वादे कोई कितना ही क्यों न कर ले, लेकिन 15-12–21 को पंचायत की जनता भावी प्रत्याशी उदय कुमार की जीत पर अपनी मुहर लगाने के लिए तैयार बैठी है|
भावी प्रत्याशी उदय कुमार का एक ही नारा है .
जात -पात की बात नही ,अमीर-गरीब से घात नहीं ।
जिसका हक उसी को देंगे, जीतकर आपके बीच रहेगे ।।
भावी प्रत्याशी उदय कुमार ने आज मिडिया को पंचायत के मूलभूत समस्याओं से रुबरू कराया,उन्होंने मिडिया को बताया पंचायत की मूल समस्या .
भावी प्रत्याशी अंजन कुमार ने कहा की वो दानापुर प्रखंड के पंचायत को एक आदर्श पंचायत बनाना उनका मुख्य उदेश है उन्होंने कहा की अगर उनकी जीत होती है तो सबसे पहला काम यही करेगे.
भावी प्रत्याशी उदय कुमार ने कहा की निवर्तमान जिला परिषद् अगर जागरूक होती तो लोगों को इस टूटी-फूटी सड़क पर नहीं चलना पड़ता। भावी प्रत्याशी अंजन कुमार ने कहा की इस पंचायत के हर घर में शौचालय निर्माण का नारा छलावा सा लगता है।
इस दानापुर प्रखंड के पंचायत में शौचालय तो है पर आधा अधुरा ही है कह सकते है। इसपर आज तक कोई भी पदाधिकारी ने ध्यान नहीं दिया। सिंचाई के लिए इन लोगों को भगवान के भरोसे रहना पड़ता है। इसकी जानकारी ग्रामीणों को नहीं मिल पाती है।
भावी प्रत्याशी उदय कुमार ने कही स्वास्थ्य के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। जनवितरण प्रणाली एवं विद्यालय की स्थिति भी काफी गंभीर है। विद्यालय सही समय पर नहीं खुलते हैं।
भावी प्रत्याशी उदय कुमार ने कहा कि हम विकास मॉडल के मुददा को लेकर जनता के बीच जायेगे ।
उन्होंने कहा की महिला सशक्तीकरण पर जोड़ देते हुआ कहा की हम अगर जीत के आते है तो सबसे पहले महिलाओ को सशक्त करेगे.
फिर उन्होंने कहा की महिला सशक्तिकरण का मुख्य लाभ समाज से जुड़ा हुआ है. अगर हम लोगों को अपने पंचायत को एक शक्तिशाली पंचायत बनाना है, तो उसके लिए हम लोगों को समाज की महिला को भी शक्तिशाली बनाने की जरूरत है. महिलाओं के विकास का मतलब होता है कि आप एक परिवार का विकास का कार्य कर रहे हैं. अगर महिला शिक्षित होगी, तो वो अपने परिवार को भी पढ़ा-लिखा बनाने की कोशिश करेगी. जिसके चलते हमारे पंचायत को पढ़े-लिखे नौजवान मिलेंगे. जो कि देश की तरक्की में अपनी योगदान दे सकेंगे.
हाल ही की टिप्पणियाँ