विवादों के बीच CM नीतीश और लालू यादव से मिले शिक्षा मंत्री, बोले- अपने विभाग से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा

33 0

यह पूछे जाने पर कि बैठक में क्या शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक भी मौजूद थे, मंत्री ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री आवास में पाठक की मौजूदगी के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।’

पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने विभाग के शीर्ष अधिकारी के साथ चल रहे विवाद के बीच गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद से मुलाकात की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद शिक्षा मंत्री ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और अपने विभाग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा भी की।”

यह पूछे जाने पर कि बैठक में क्या शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक भी मौजूद थे, मंत्री ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री आवास में पाठक की मौजूदगी के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।” इससे पहले दिन में चंद्रशेखर ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद से मुलाकात की। लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद शिक्षा मंत्री ने पत्रकारों के सवालों से यह कहकर बचने की कोशिश की कि विभाग में कोई विवाद नहीं है। अपर मुख्य सचिव के साथ विवाद के बारे में पूछे जाने पर चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘मुझे अपने विभाग से जुड़े विवाद के बारे में मीडिया के माध्यम से ही पता चला है। पहले मुझे विभाग में हाल के घटनाक्रमों के बारे में जानने दीजिए। उसके बाद ही मैं कुछ भी टिप्पणी कर पाऊंगा।”

यह पूछे जाने पर कि मंत्री या अपर मुख्य सचिव में श्रेष्ठ कौन है, चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘संविधान में बहुत स्पष्ट रूप से इसे परिभाषित किया गया है।” इससे पहले एक जुलाई को चंद्रशेखर के निजी सहायक कृष्ण नंद यादव ने पाठक को एक पत्र लिखा था, जिसके बाद विभाग के कार्यालय में उनके प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है। यादव ने पाठक को लिखे पत्र में कहा है कि मंत्री ने हाल के घटनाक्रमों पर अपनी नाराजगी जताई है, जिसमें यह देखा गया है कि विभाग से संबंधित नकारात्मक खबरें मीडिया में आ रही हैं। यहां तक कि आधिकारिक पत्र या विभागीय संचार मंत्री के कक्ष तक पहुंचने से पहले ही मीडिया में लीक हो जाते हैं। यह लोक सेवकों के कामकाज संबंधी नियमों के विरुद्ध है। विभाग को ऐसे अधिकारियों की पहचान करनी चाहिए और उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी चाहिए। इस पर शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी ने यादव को पांच जुलाई को सख्त लहजे में एक पत्र लिख कर कहा था कि आप शिक्षा विभाग के कार्यालय में भौतिक रूप से प्रवेश नहीं कर सकते हैं।

Related Post

पैनकियाटिक सूडोसिस्ट का सफल ऑपरेशन स्टेपलर विधि से मेडिमैक्स अस्पताल में डॉ संजीव कुमार ने किया ,

Posted by - अप्रैल 8, 2024 0
पटना: 8/04/2024पूजा कुमारी, जो पटना की निवासी है, उम्र 27 साल करीब तीन महीने पहले बिल्कुल ठीक थी। अचानक एक…

भारत को 2047 तक विकसित देश बनाने के लिए केन्द्र सरकार प्रतिबद्ध : सम्राट

Posted by - जनवरी 18, 2024 0
विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य कल्याणकारी योजना का लाभ लोगों के द्वार तक पहुंचाना : सम्राट भाजपा के प्रदेश…

दूसरी बार जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पटना लौटे नीतीश कुमार,

Posted by - दिसम्बर 30, 2023 0
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दूसरी बार जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद शनिवार को दिल्ली से पटना लौटे। इस दौरान…

मुख्यमंत्री ने दरभंगा में विभिन्न परियोजनाओं का किया शिलान्यास एवं उद्घाटन

Posted by - नवम्बर 27, 2023 0
पटना, 27 नवम्बर 2023 : मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 2742.04 करोड़ रुपये की लागत से दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं…

दिल्ली दौरे के तीसरे दिन भी महागठबंधन को निराशा ही निराशा= विजय कुमार सिन्हा स्वार्थ की राजनीति ही अब महागठबंधन का एजेंडा =विजय कुमार सिन्हा

Posted by - अप्रैल 13, 2023 0
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि दिल्ली दौरे के तीसरे दिन भी महागठबंधन…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp