फिल्ममेकर ने द केरल स्टोरी के समर्थन में अपने ट्विटर पर एक ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्विटर पर एक बड़ा सा नोट लिखा है। विवेक ने अपने पोस्ट में द केरल स्टोरी के निर्माता विपुल शाह, निर्देशक सुदीप्तो सेन और एक्ट्रेस अदा शर्मा को आगाह किया है
द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं। एक बार फिर से फिल्ममेकर खबरों में बने हुए हैं। दरअसल, हाल ही में रिलीज हुई फिल्म केरल स्टोरी को लेकर ट्वीट किया है। वह इस फिल्म को लगातार समर्थन दे रहे हैं। वहीं, फिल्म रिलीज के बाद से अपने विषय के चलते विवादों में फंसी हुई है। हालांकि फिल्म को लोगों का जमकर समर्थन मिल रहा है। साथ ही लोगों को फिल्म काफी पसंद भी आ रही है, जिसके चलते कई जगह पर इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है।
फिल्ममेकर ने द केरल स्टोरी के समर्थन में अपने ट्विटर पर एक ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्विटर पर एक बड़ा सा नोट लिखा है। विवेक ने अपने पोस्ट में द केरल स्टोरी के निर्माता विपुल शाह, निर्देशक सुदीप्तो सेन और एक्ट्रेस अदा शर्मा को आगाह किया है, उन्होंने बताया है कि इस फिल्म के बाद आपकी जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी। फिल्ममेकर ने चेतावनी देते हुए कहा कि – प्रिय विपुल शाह और सुदीप्तो सेन और अदा खान, साथ ही द केरल स्टोरी की पूरी टीम को सबसे पहले मैं इस साहसिक प्रयास के लिए बधाई देता हूं। इसके अलावा मैं आपको एक बुरी खबर भी दे दूं कि अब आपकी जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी। आपको हद से ज्यादा नफरत झेलनी पड़ेगी। आपका दम घुटने लगेगा। कई बार आप भ्रमित और नाराज भी हो सकते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अब इस चीज का एहसास है कि सिनेमा के पास बहुत पावर है जो शायद मीडिया और पॉलिटिक्स में भी नहीं है। यह एक ऐसी रियलिटी को पेश कर सकता है, सही इतिहास, संस्कृति युद्ध लड़ सकता है और नेशन के बड़े इंटरेस्ट के लिए सॉफ्ट पावर बन सकता है। भारत में इस प्रकार का सिनेमा बनाना काफी मुश्किल है, उन्होंने इसके लिए काफी कोशिश की, हालांकि ऐसा नहीं हो पाया। आपको बता दें कि उन्होंने अपने इस पोस्ट में सिनेमा से जुड़ी कई बातों को साझा किया है। साथ ही उन्होंने अपने सभी विचारों को इस पोस्ट के जरिए फैंस के सामने रखा है।
हाल ही की टिप्पणियाँ