विश्व के पहले प्रीपेड टिकट “कॉपर टिकट” के 250 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया

120 0

आज दिनांक 28.03.2024 को सर्किल कार्यालय के सभागार कक्ष में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसको संबोधित करते हुए बिहार डाक परिमंडल के मुख्य डाक महाधस्था, श्री अनिल कुमार ने किराया कि हम दुनिया भर में डाक सेवाओं के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील के पत्थर की घोषणा करते सवाषित हैं – दुनिया के पहले डाक टिकट, “कॉपर टिकट” जो पटना (अज़ीमाबाद) से जारी किया गया था के विमोचन की 250 वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य में डाक विभाग, बिहार के द्वारा एक विशेष कवर जारी किया जायेगा । जो 31 मार्च, 2024 को 16:15 बजे, पटना जी.पी.ओ. में होना निर्धारित किया गया है।

श्री अनिल कुमार ने आगे कहा कि, 250 साल पहले पटना (अज़ीमाबाद) में जारी “कॉपर टिकट” डाक सेवाओं के क्षेत्र में एक अग्रणी पहल थी। बढ़िया तांबे से निर्मित, इस डाक टोकन ने मेल भेजने की प्रक्रिया में क्रांति ला दी, जिससे संचार में एक नए युग की शुरुआत हुई। इसकी शुरूआत ने दुनिया भर में आधुनिक डाक प्रणालियों की नींव रखी। उन्होंने बताया कि डाक टिकट विचारों, इतिहास और ऐतिहासिक अवसरों को अगली पीड़ी तक पहुंचाने का एक माध्यम भी हैं। जब आप किसी डाक टिकट को जारी करते हैं, और जब कोई इसे किसी को भेजता है तो वह सिर्फ पत्र या सामान नहीं भेजता। वो सहज रूप से इतिहास के किसी अंश को भी दूसरे तक पहुंचाता है।

श्री कुमार ने आगे कहा कि इस ऐतिहासिक सफर के सम्मान में, डाक विभाग, बिहार सर्कल, पटना, 31 मार्च, 2024 को पटना जीपीओ में एक भव्य डाक टिकट प्रदर्शनी की मेजबानी करेगा। इस प्रदर्शनी में दुर्लभ डाक टिकटों, ऐतिहासिक कलाकृतियों और पिछली डाई शताब्दियों में डाक प्रणालियों के विकास पर प्रकाश डालने वाले आकर्षक प्रदर्शनी प्रदर्शित किए जाएंगे। आगंतुकों को “कॉपर टिकट” की आकर्षक यात्रा और वैश्विक संचार नेटवर्क पर इसके स्थायी प्रभाव का पता लगाने का अवसर मिलेगा।

इसके अतिरिक्त, 31 मार्च, 2024 को, इस महत्वपूर्ण अवसर की स्मृति में प्रतिष्ठित “कॉपर टिकट” पर एक विशेष कवर जारी किया जाएगा। इस विशेष आवरण का विमोचन दुनिया के पहले डाक टिकट से जुड़े समृद्ध इतिहास और सांस्कृतिक विरासत को संजोने में डाक विभाग बिहार की महत्वपूर्ण पहल है।

श्री अनिल कुमार, मुख्य डाक महाध्यक्ष, बिहार परिमंडल, पटना ने आगे यह भी कहा कि “हमें डाक टिकट संग्रह के क्षेत्र में नवाचार और प्रगति के प्रतीक ‘कॉपर टिकट’ की 250 वर्ष पूरे होने पर विशेष आयोजनों के माध्यम से इस अवसर को मनाते हुए खुशी हो रही है। आगामी डाक टिकट प्रदर्शनी और विशेष कवर का विमोचन इस ऐतिहासिक कलाकृति और इसके स्थायी महत्व के प्रति हमारी समर्पण है।”

हम प्रेस के सदस्यों को विश्व के पहले डाक टिकट, “कॉपर टिकट” की उल्लेखनीय यात्रा को मनाने में भाग लेने और हमारे साथ शामिल होने के लिए हार्दिक रूप से आमंत्रित करते हैं। आइए हम सब मिलकर इसकी विरासत का सम्मान करें और डाक नवाचार के 250 वर्षों का जश्न मनाएं।

Related Post

मुख्यमंत्री के अहंकार व महत्वाकांक्षा से बिहार में प्रशासनिक अराजकता-विजय सिन्हा

Posted by - फ़रवरी 8, 2023 0
* प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार मुक्त भारत का कर रहे हैं प्रयास और नीतीश कुमार भ्रष्टाचारियों के हवाले बिहार को करने के…

प्रशांत किशोर का दावा : ‘नीतीश कुमार फिर मारेंगे पलटी, BJP के संपर्क में हैं’

Posted by - अक्टूबर 19, 2022 0
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बड़ा दावा किया है. पीके ने कहा है कि नीतीश कुमार राज्यसभा उपसभापति के जरिए…

मुख्यमंत्री ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में किया झंडोत्तोलन, प्रदेशवासियों को किया संबोधित

Posted by - अगस्त 15, 2023 0
पटना, 15 अगस्त 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में परेड की सलामी लेने…

पूर्व मुख्यमंत्री स्व० दारोगा प्रसाद राय की जयंती पर मुख्यमंत्री ने उन्हें नमन किया

Posted by - सितम्बर 2, 2022 0
पटना, 02 सितम्बर 2022 :- पूर्व मुख्यमंत्री स्व० दारोगा प्रसाद राय की जयंती के अवसर पर राज्यपाल श्री फागू चौहान…

शिक्षित समाज विकसित समाज के नारा के साथ दम ख़म दिखाने की उतरी नोहसा पंचायत की भावी प्रत्याशी नीतू रॉय.

Posted by - अक्टूबर 1, 2021 0
नीतू रॉय ने कही की  महिलाएं अब किसी से कमजोर नहीं हैं। बस उन्हें अपनी शक्ति पहचानने की जरूरत है।…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp