विश्व रक्तदाता दिवस’ पर रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वालों का होगा सम्मानः मंगल पांडेय

94 0

अब तक बनाए गए 6743 पंजीकृत रक्तदाता कार्ड

पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंडल पांडेय ने कहा कि 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान से जुड़े लोगों, रक्त केन्द्रों एवं रक्तदान शिविर आयोजकों को उनके उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए एक अप्रैल 2021 से 30 अप्रैल 2022 की अवधि में चार बार स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले पुरुष और तीन बार रक्तदान करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही वित्तीय वर्ष 2021-22 में अधिकतम स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाने वाली संस्थाओं को भी पटना में सम्मानित किया जाएगा।

श्री पांडेय ने कहा कि इसके लिए सभी संस्थाओं को प्रति शिविर कम से कम 30 रक्त ईकाई संग्रहित करने का प्रमाण होना जरूरी है। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2021-22 में थैलेसिमिया मरीजों के लिए रक्त ईकाई उपलब्ध कराने वाली संस्थाओं को भी स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसी दिन दो रक्त संग्रहण अधिकोष चलंत बस, क्रमशः जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल, भागलपुर एवं श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल, मुजफ्फरपुर के लिए स्वास्थ्य मंत्री द्वारा हरी झंडी दिखायी जायेगी। प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित ब्लड बैंकों में वित्तीय वर्ष 2021-2022 में कुल एक लाख 64 हजार 368 यूनिट रक्त का संग्रहित किया गया। इसके लिए विभाग की ओर से पूरे साल भर में 811 शिविर लगाए गए। प्रदेश में अबतक कुल छह हजार 743 पंजीकृत रक्तदाता कार्ड बनाए गए हैं। प्रदेश में कुल 103 ब्लड बैंक क्रियाशील है, जिसमें 43 सरकारी तथा छह रेड क्रॉस समर्थित एवं 54 अन्य ब्लड बैंक कार्यरत हैं। सभी ब्लड बैंकों को ऑनलाइन कर दिया गया है, ताकि ऐसे रक्त केंन्द्रों से रक्त एवं रक्त अवयव की उपलब्धता की जानकारी ई-रक्तकोष एप से प्राप्त किया जा सके।

श्री पांडेय ने कहा कि 12 जिलों में 33 बल्ड सेपरेशन यूनिट लगाये गये हैं। पटना में 16, मुजफ्फरपुर में तीन, पूर्णिया में तीन, दरभंगा में दो, नालंदा में दो एवं भागलपुर, कटिहार, किशनगज, मधुबनी, रोहतास, सीतामढ़ी और मुंगेर में एक-एक बल्ड सेपरेशन यूनिट लगाये गये हैं। बल्ड सेपरेशन यूनिट लगाकर लोगों को सहजता से प्लेटलेट्स, प्लाजमा एवं रेड ब्लड सेल अलग-अलग उपलब्ध हो सके, इसकी व्यवस्था की जा रही है। आने वाले समय में सभी जिलों में इसकी व्यवस्था करायी जायेगी। ऐसे में ब्लड बैंकों में रक्त की पर्याप्त उपलब्धता कई मरीजों के लिए जीवनदायनी साबित होगी।

Related Post

गरीबों को मिल रही मुफ्त डायलिसिस की सुविधाः मंगल पांडेय

Posted by - अक्टूबर 4, 2021 0
पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार गरीब मरीजों को निःशुल्क बेहतर इलाज उपलब्ध कराने को…

कॉम्पलिकेटेडइन्सिजनलहार्नियातथागॉलस्टोनकाएकसाथसफलऑपरेशनमेडिमैक्सअस्पतालमेंडॉसंजीवकुमार ने किया

Posted by - नवम्बर 2, 2023 0
डॉक्टर संजीव कुमार ने पिछले दिनों मोतिहारी के रहने वाले रामसुंदर दास जिनकी उम्र 70 साल थी उनका हर्निया तथा…

अस्पतालों में बच्चों के लिये बनेंगे 1516 कोविड डेडिकेटेड बेडः मंगल पांडेय

Posted by - सितम्बर 29, 2021 0
456 हाइब्रिड आईसीयू एवं 1060 ऑक्सीजनयुक्त बेड बनाये जायेंगे पटना। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना की तीसरी…

राज्य में वर्ष 2025 तक एनीमिया के प्रसार को कम करने की रणनीति पर जोरः मंगल पांडेय

Posted by - जुलाई 25, 2022 0
प्रति वर्ष तीन फीसदी एनीमिया के प्रसार को कम करने का उद्देश्य पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा…

निमोनिया से बच्चों में होने वाली मृत्यु को कम करेगा सांसः मंगल पांडेय

Posted by - दिसम्बर 30, 2021 0
चिकित्सकों व स्टाफ नर्स को अलग-अलग बैच में किया जा रहा प्रशिक्षित पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp