विश्व रैंकिंग में किट ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की, टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग 2023 प्रकाशित

72 0

 टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवसिर्टी रैंकिंग में KIIT विश्वविद्यालय ने मारी बाजी

भुवनेश्वर : टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवसिर्टी रैंकिंग में KIIT विश्वविद्यालय ने बाजी मारी है। बुधवार को टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवसिर्टी रैंकिंग-2023 प्रकाशित हुई, जिसमें किट ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले साल किट 801+ की स्थिति में था। इस साल इसमें 200 रैंक का सुधार हुआ है और यह 601+ पर है। रैंकिंग टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा शैक्षणिक वातावरण, अनुसंधान, नवाचार, अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण और उद्योग समावेश जैसे मानदंडों के आधार पर तैयार की जाती है।

इस वर्ष किट रजत जयंती मनाते हुए इस उपलब्धि ने किट विश्वविद्यालय के सभी छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और कमर्चारियों को खुशी दी है। टाइम्स हायर एजुकेशन दुनिया के तमाम विश्वविद्यालयों के लिए यह रैंकिंग तैयार करता है। पिछले साल की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर किट को इस साल देश के पूर्वी और ओडिशा विश्वविद्यालयों में पहला स्थान मिला है। कई शिक्षाविदों नेकिट और किस के संस्थापक अच्युत सामंत को दुनिया के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के बराबर एक बहुत ही अल्पकालिक विश्वविद्यालय होने के लिए इतना अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आभार व्यक्त किया है। शिक्षाविदयों ने कहा है कि, सामंत की दूर दृष्टि के लिए, ओडिशा का एक विश्वविद्यालय आज दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों के बराबर होने के साथ स्थापित और पुराने विश्वविद्यालय को पीछे छोड़ दिया है। इस अवसर पर सामंत ने कहा है कि, यह सफलता विश्वविद्यालय के सभी फैकल्टी, छात्रों और कमर्चारियों के संयुक्त प्रयासों से संभव हुआ है।

किट विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों, छात्रों और कमर्चारियों ने संस्थापक सामंत के निरंतर प्रयासों और दूर दृष्टि के प्रति आभार व्यक्त किया है। दूसरी और सामंत ने कहा है कि, यह किट की सफलता है।

Related Post

देश में नीतीश सरकार की तरह मजबूर भ्रष्ट सरकार नहीं, देश में मजबूत विकासोन्मुख एवं निर्णायक सरकार है नरेन्द्र मोदी की :अरविन्द सिंह

Posted by - जून 2, 2023 0
पटना, 2 जून: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द सिंह ने कहा है कि जहां बिहार में महागठबंधन कि…

बिहार के मजदूरों की हत्या करने वाले लश्कर के कमांडर को सुरक्षाबलों ने किया ढेर

Posted by - अक्टूबर 20, 2021 0
जम्मू-कश्मीर में 3 दिन पहले दो बिहारी मजदूरों की हत्या करने वाले लश्कर के आतंकी गुलजार अहमद रेशी समेत 2…

इंडी गठबंधन में थके, हारे, लाचार और बेबस लोगों की जमात-विजय कुमार सिन्हा।

Posted by - दिसम्बर 6, 2023 0
डरे-सहमे और ख़ुद में उलझे लोगों के पास देश के लिए कोई विजन नहीं–विजय कुमार सिन्हा। वंशवादी और आर्थिक अपराधियों…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp