वीरांगनाओं को सम्मानित करना गौरव की बातः मंगल पांडेय

80 0

वीर नारी सम्मान समारोह का वीडियो हुआ लांच

पटना। जब हम देश की चर्चा करते हैं, तो दिमाग में एक भौगोलिक तस्वीर खींच जाती है। उस भौगोलिक तस्वीर की अंतिम लाइन पर जो सैनिक तैनात दिखाई पड़ते हैं। वही हम सभी को जीवन जीने का संकल्प देते हैं। वे हमें अपने परिवार के साथ सुख और शांति के साथ जीने की सुरक्षा प्रदान करते हैं। आप पर कोई भी चोट पहुंचने नहीं देंगे, क्योंकि देश की सीमा पर जो सैनिक तैनात हैं, वो हमारे अपने ही घर के किसी का बेटा और किसी का पति होता है। उक्त बातें शनिवार को गुलमोहर मैत्री संस्था द्वारा शनिवार को बामेती भवन में  आयोजित वीर नारी सम्मान समारोह के वीडियो लांचिंग के दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहीं। इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन श्री पांडेय के साथ भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

श्री पांडेय ने कहा कि वर्ष 1971 में जो युद्ध हुआ था। उसका पच्चासवां वर्ष पूर्ण हो चुका है। साथ ही शिमला समझौता का भी पच्चासवां साल पूरा हो गया है। इस पच्चास साल का समय उन वीर नारियों के लिए कितना कठिन होगा। खासकर शहीदों की जो अर्द्धांग्नि होंगीं, वो उस पीड़ा को 50 साल तक काफी कठिनाई के साथ झेली होंगीं। वर्ष 1971 के युद्ध का 50 वर्ष पूरा होने पर वीर नारियों को सम्मान करने का निर्णय समाज और देश के लिए गौरव की बात है। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से हम अपने देश के इतिहास के बारे में अपने भावी पीढ़ी को अवगत कराएंगे और ऐसी वीरांगनाओं की पहचान भी होगी। हमारा प्रयास होगा कि हम ऐसी वीरांगनाओं की खोज कर  उन्हें सम्मानित करें, यह हमारे और युवा पीढ़ी के लिए हर्ष की बात होगी। हमलोगों के दिल में स्वदेश का प्यार तभी प्रदर्शित होगा, जब हम उन वीर नारियों का सम्मान करेंगे।

इस मौके पर भवन निर्माण मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के जरिये वीरांगनाओं को सम्मानित करना शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्री चौधरी ने वीर नारी सम्मान वीडियो की तारीफ करते हुए कहा कि इससे युवा पीढ़ी को इतिहास की बहुत सी जानकारी मिलेगी। कार्यक्रम में आईएएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहजानंद सिंह एवं संस्था की सचिव मंजू सिन्हा समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Related Post

नवजात बच्चों के लिए राज्य के सभी डिलीवरी प्वाइंट पर अब समेकित जांच की होगी व्यवस्थाः मंगल पांडेय

Posted by - मई 17, 2022 0
शिशु व प्रसूती रोग विशेषज्ञों को किया गया प्रशिक्षित पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग…

सात अगस्त तक मनाया जाएगा विश्व स्तनपान सप्ताहः मंगल पांडेय

Posted by - अगस्त 2, 2022 0
स्तनपान के प्रति जागरूक करने हेतु प्रचार-प्रसार पर दिया जा रहा जोरपटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि…

बिहार के मातृ मृत्यु अनुपात में 19 अंकों की हुई कमीः मंगल पांडेय

Posted by - मार्च 12, 2022 0
स्वास्थ्य प्रणाली में अप्रत्याशित सुधार, आधारभूत संरचनाओं का विकास व संस्थागत प्रसव को बढ़ावा बना महत्वपूर्ण कारण पटना। स्वास्थ्य मंत्री…

कमजोर नवजात शिशु देखभाल’ कार्यक्रम बच्चों को बना रहा परिपक्व और राज्य में कमजोर नवजात शिशुओं की पहचान में हुई बढ़ोतरी: मंगल पांडेय

Posted by - अगस्त 12, 2021 0
पटना, 12 अगस्त। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बुधवार को यहां बताया कि राज्य में नवजात शिशुओं के लिए चलाये…

राज्य में पल्स पोलियो अभियान 27 फरवरी से होगा संचालितः मंगल पांडेय

Posted by - जनवरी 22, 2022 0
पटना।  स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत राज्य में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp