डॉ. ममतामयी प्रियदर्शिनी ने बताया कि आज, दिनांक 26/01/22 को, “यू-हम फाउंडेशन” के तत्वाधान में कोरोना जागरूकता अभियान के तहत मास्क वितरण करने के उपरांत “वैशाली गढ़, बाला जी मंदिर परिसर” में वैशाली के स्थानीय सुधिजनों के साथ मिलकर “भारत के 73वें गणतंत्र दिवस” के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर वैशाली के “अभिषेक पुष्करणी सरोवर” के जल से वैशाली गढ़ में “विश्व के प्रथम गणतंत्र की प्रतीकात्मक प्रतिमा और संग्रहालय”, यानी “Statue of World Republic” की स्थापना का “जल-संकल्प” लिया गया। इसके पश्चात बाला जी मंदिर परिसर में इस संकल्प के साक्ष्य के रूप में “चंदन और अशोक” का पौधारोपण किया गया।
डॉ० ममतामयी प्रियदर्शिनी ने बताया कि “Yu-Ham Foundation के तत्वाधान में आयोजित इस समारोह में उपस्थित सुधिजनों के साथ एक बैठक की गई और इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए निम्न निर्णय लिए गए:
(1) एक “स्थापना समिति” गठित की जायेगी जो कि Yu-Ham Foundation के उप-संगठन के रूप में कार्य करेगी। (2) स्थापना समिति का एक प्रतिनिधि मंडल वैशाली में “विश्व के प्रथम गणतंत्र की प्रतीकात्मक प्रतिमा और संग्रहालय” की स्थापना के लिए बिहार और भारत सरकार के संबंधित मंत्रीगण और अधिकारियों से मिलकर आग्रह करेगी। (3) पद यात्रा: कोरोना महामारी थमने के उपरांत इस अभियान को व्यापक रूप देने के लिए प्रथम दौर में वैशाली में एक “प्रतीकात्मक पदयात्रा” निकली जायेगी। (4) कलश यात्रा: वैशाली के सभी पंचायतों से एक “कलश में मिट्टी” एकत्रित की जाएगी। (5) पोस्टल सत्याग्रह: इसके माध्यम से एक मुहिम चलाई जायेगी जिसके अंतर्गत वैशाली तथा पूरे बिहार के लोगों द्वारा “प्रधानमंत्री कार्यालय” को एक पोस्टकार्ड भेजकर भारत के प्रधान मंत्री से “Statue of World Republic और Museum” की स्थापना के लिए आग्रह की जायेगी।
(6) चुकि इस मुहिम की शुरुआत 14 नवंबर, 2021 को वैशाली में एक पोस्टर का अनावरण करके किया गया था, अतः Yu-Ham Foundation द्वारा हरेक वर्ष “14 नवंबर” को वैशाली में “संकल्प दिवस” मनाया जाएगा।
(7) स्थापना समिति हर महीने के “अंतिम सोमवार” को मुहिम के कार्यक्रमों की समीक्षा और आगे की रणनीति तय करने हेतु “ऑनलाइन या ऑफलाइन” बैठक करेगी।
आपको बताते चलें कि वैशाली में 14 नवंबर 2021 को Yu-Ham Foundation के तत्वाधान में आयोजित “मार्गदर्शक सम्मान सह धरोहर संरक्षण अभियान” के तहत एक पोस्टर का अनारावरण कर वैशाली में “Statue of World Republic” की स्थापना के मुहिम का आगाज किया गया था। तत्पश्चात दिनांक 23/11/21 को मुख्य मंत्री कार्यालय, उप मुख्यमंत्री कार्यालय (माननीय रेणु देवी), कला एवं संस्कृति मंत्रालय (बिहार सरकार) एवं 01/12/2021 को प्रधान मंत्री कार्यालय (भारत सरकार) को चिट्ठी सौंपी गई थी। प्रधान मंत्री कार्यालय से इस चिट्ठी को पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार को अग्रेषित किया गया और पर्यटन मंत्रालय द्वारा मेल के जरिए दिनांक 13/01/21 इस चिट्ठी का जवाब प्राप्त हुआ जिसमें कहा गया कि “किसी भी राज्य के धरोहर संरक्षण एवं संवर्धन की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है, अतः यह मांग बिहार सरकार के समक्ष रखें।” आपको यह भी सूचित हो कि दिनांक 26/12/21 को वैशाली में Yu-Ham Foundation के स्थानीय साथियों ने शशि भूषण सिंह और अविनाश सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई थी, जिसमें डॉ० प्रियदर्शिनी ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुईं थी, और यह तय हुआ था कि 26/01/22 को वैशाली गढ़ में राष्ट्रीय ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित कर इस मुहिम को गति दी जाएगी।
आज के झंडोत्तोलन समारोह में उपस्थित शशि भूषण सिंह तथा अविनाश सिंह ने कहा कि यह अभियान वैशाली या बिहार नहीं परंतु पूरे भारत का अभियान है तथा यह बिहार के गौरवशाली गाथा एवं समृद्ध अतीत को विश्वपटल पर रखने का अभियान है। अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि यह अभियान बिहार की लगभग छठी शताब्दी ईसा पूर्व की प्रगतिशील प्रशासनिक एवं सामाजिक प्रबंधन प्रणाली की तरफ पूरे विश्व का ध्यान आकर्षित करने का अभियान है।
डॉ० धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि यह अभियान अपने उत्कृष्ट और बहुआयामी विरासत से प्रेरणा लेकर उस उत्कर्ष को पुनः प्राप्त करने का अभियान है। प्रोफेसर विश्वनाथ चौधरी ने कहा कि यह अभियान न सिर्फ वैशाली बल्कि पूरे बिहार और बिहारियों की अस्मिता से जुड़ा अभियान है।
बकौल डॉ० ममतामयी प्रियदर्शिनी, पर्यटन राष्ट्रीय विकास का मुख्य वाहक है। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “मेक इन इंडिया” को सफल बनाने में पर्यटन उद्योग की एक अहम् भूमिका हो सकती है और अगर वैशाली में विश्व के प्रथम गणतंत्र की प्रतीकात्मक प्रतिमा एवं उस प्राचीनतम गणतंत्र का संग्रहालय स्थापित हो गया तो यह पूरे विश्व से पर्यटकों को आकर्षित कर राज्य एवं देश को आर्थिक समृद्धि प्रदान करेगा और इसके साथ ही बिहार में रोजगार के असंख्य साधन विकसित होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस सभा में उपस्थित सभी सुधिजनों द्वारा बिहार और भारत के सभी लोगों से इस अभियान में साथ देने का आह्वान किया गया तथा बिहार एवं भारत सरकार से बिहारवासियों के इस मांग पर यथाशीघ्र कार्यवाही करने का आग्रह किया गया।
इस सभा में उपस्थित लोगों में डॉ० ममतामयी प्रियदर्शिनी के साथ किरण देवी (उप सरपंच वैशाली गढ़), अनिल कुमार मिश्रा, शशि भूषण सिंह, अविनाश सिंह, डॉ० धर्मेंद्र कुमार, हरेंद्र कुमार वाजपेयी, मृगेंद्र कुमार, नवीन कुमार, राजेश कुमार, राम नारायण जी, प्रोफेसर विश्वनाथ चौधरी, उपेंद्र कुमार शर्मा, पुजारी जितेंद्र कुमार, रामनाथ गिरी, केशव कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, राम कुमार, चंदन कुमार, देव नाथ प्रसाद सिंह, संजीत पांडे, मदन प्रसाद सिंह, शिव कुमार सिंह तथा मीडिया साथियों में पटना से सिद्धार्थ कुमार जी (ICBN News), अमित कुमार (BNP news) तथा मनोरंजन कुमार (उम्मीद4नेशन) आदि शामिल थे।
हाल ही की टिप्पणियाँ