वैशाली में विश्व की प्रतीकात्मक प्रतिमा का निर्माण अत्यंत आवश्यक – डॉ० ममतामयी प्रियदर्शिनी

50 0

डॉ० ममतामयी प्रियदर्शिनी ने बताया कि कल, दिनांक 23/03/22 को, “यू-हम फाउंडेशन” के तत्वाधान में वैशाली में “Statue of World Republic” के निर्माण के लिए सुबह 10 बजे वैशाली में स्थित अभिषेक पुष्करणी से कुंड ग्राम तक “संकल्प पद यात्रा” निकाली जायेगी। उन्होंने आगे बताया कि इस “संकल्प पद यात्रा” एवं इनकी संस्था द्वारा पूर्व में “Statue of World Republic” के निर्माण के लिए किए गए कार्यों की सूचना लोगों को देने के लिए आज प्रेस वार्ता बुलाई गई थी। डॉ० प्रियदर्शिनी ने आगे बताया कि इस यात्रा में वैशाली के स्थानीय सुधिजनों के साथ साथ दूसरे जिले के लोग भी शामिल हो रहे हैं। अभिषेक पुष्करणी के जल से संकल्प लेकर इस संकल्प यात्रा की शुरुआत की जाएगी, जो महावीर की जन्मस्थली कुंडग्राम में समाप्त होगी। कुंडग्राम में यात्रा समाप्ति के पश्चात वहां यात्रा में शामिल लोगों के साथ बैठक कर इस मुहिम को आगे बढ़ाने की रणनीति पर चर्चा कर योजना बनाई जाएगी।

उन्होंने आगे बताया कि इस मुहिम की शुरुआत पिछले वर्ष 14 नवंबर, 2021 को वैशाली में एक पोस्टर का अनावरण करके किया गया था। तत्पश्चात इस सिलसिले में दो बार प्राणधमंत्री कार्यालय को पत्र लिखी गई जिसे प्रधामंत्री कार्यालय द्वारा चीफ सेक्रेटरी, बिहार सरकार को यथोचित कार्यवाही हेतु अग्रेषित की गई। डॉ० प्रियदर्शिनी ने यह भी बताया कि Statue of World Republic के निर्माण केलिए आग्रह करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, कला एवं संस्कृति मंत्री तथा पर्यटन मंत्री से भी पत्रचार किया गया। साथ ही इसके निर्माण के लिए केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री, भारत सरकार, श्रीपाद नाईक से मुलाकात कर उन्हें भी पत्र सौंपी गई। इसके अलावा, 26 जनवरी, 2022 को भी वैशाली गढ़ में राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर “Statue of World Republic” के निर्माण का संकल्प दोहराया गया।

बकौल डॉ० ममतामयी प्रियदर्शिनी, पर्यटन राष्ट्रीय विकास का मुख्य वाहक है। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “मेक इन इंडिया” को सफल बनाने में पर्यटन उद्योग की एक अहम् भूमिका हो सकती है और अगर वैशाली में विश्व के प्रथम गणतंत्र की प्रतीकात्मक प्रतिमा का निर्माण हो गया तो यह पूरे विश्व से पर्यटकों को आकर्षित कर राज्य एवं देश को आर्थिक समृद्धि प्रदान करेगा और बिहार में रोजगार के असंख्य साधन विकसित होंगे।

आज के प्रेस वार्ता में Yu-Ham Foundation के संस्थापक डॉ० ममतामयी प्रियदर्शिनी जी के साथ अनिल कुमार मिश्रा, शशि भूषण सिंह, अविनाश प्रसाद सिंह, धर्मेंद्र कुमार, अमित कुमार, राजेश कुमार एवं मृगेंद्र कुमार शामिल थे।

Related Post

मुख्यमंत्री ने अल्प वर्षापात के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की, अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश

Posted by - अगस्त 17, 2022 0
सरकार किसानों को हर संभव सहायता देने के लिए है। प्रतिबद्ध | अल्प वर्षापात के कारण उत्पन्न स्थिति पर पूरी…

शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पूर्ण आवासों को नए होल्डिंग नंबर दिए जाएंगे, तारकिशोर प्रसाद

Posted by - सितम्बर 20, 2021 0
एक साथ होगा गरीबों का गृह प्रवेश…उपमुख्यमंत्री • उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने नगर विकास एवं आवास विभाग के कार्यों…

हाजीपुर की जनता ने हमारे परिवार को दिया विश्व स्तर पर सम्मान- पशुपति पारस

Posted by - नवम्बर 28, 2023 0
बिहार सरकार जमीन दे तो हाजीपुर में बनेगा केंद्रीय स्तर का विश्वविद्यालय- पशुपति पारसलोक जनशक्ति पार्टी का 24 वं स्थापना…

मुख्यमंत्री के समक्ष जे०पी० गंगा पथ परियोजना के विस्तारीकरण एवं सौंदर्यीकरण से संबंधित पथ निर्माण विभाग ने दी प्रस्तुति

Posted by - अगस्त 21, 2023 0
मुख्यमंत्री ने अपराह्न में किया परियोजना का स्थल निरीक्षण, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश पटना, 21 अगस्त 2023 :- मुख्यमंत्री…

डीएम व एसएसपी ने गाँधी मैदान का किया निरीक्षण, ईद के नमाज की व्यवस्था को दिया अंतिम रूप

Posted by - मई 2, 2022 0
 पटना, सोमवार, दिनांक 02.05.2022ः जिला पदाधिकारी, पटना डॉ0 चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री मानवजीत सिंह ढिल्लो द्वारा…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp