पटना, 4 फरवरी 2022
केंद्रीय जहाजरानी मंत्री सर्वानंद सोनेवाल व केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे शनिवार को हरी झंडी दिखाकर जलमार्ग से खाद्यान्न भरे जहाज को गायघाट, पटना से पांडु, गुवाहाटी रवाना करेंगे। कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल जुड़ेंगे।
प्रधान मंत्री की “एक्ट ईस्ट” नीति के अनुरूप, बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय ने राष्ट्रीय जलमार्ग- I, भारत-बांग्लादेश प्रोटोकॉल मार्ग और एन डब्ल्यू-2 पर कई बुनियादी ढांचा परियोजनाएं शुरू की हैं।
राष्ट्रीय जलमार्ग- I (नदी गंगा) राष्ट्रीय जलमार्ग -2 (नदी। ब्रह्मपुत्र) और राष्ट्रीय जलमार्ग -16 (नदी बराक) से इंडो बांग्लादेश प्रोटोकॉल (आईबीपी) मार्गों के माध्यम से जुड़ा हुआ है। नौवहन में सुधार के लिए, आईबीपी मार्गों के दो हिस्सों, सिराजगंज-दाइखोवा और आशुगंज-जकीगंज को भी विकसित किया जा रहा है। इन हिस्सों के विकास से आईबीपी मार्ग के माध्यम से एनईआर को निर्बाध नेविगेशन प्रदान करने की उम्मीद है। इन मार्गों यानी एनडब्ल्यूआई, आईबीपी रूट और एनडब्ल्यू2 पर जलमार्ग कनेक्टिविटी प्रदर्शित करने के लिए लगभग एक खेप भारतीय खाद्य निगम का 200 मीट्रिक टन खाद्यान्न पटना से पांडु (गुवाहाटी) पहुंचाया जाएगा।
आईडब्ल्यूएआई के स्वामित्व वाला पोत एमवी लाल बहादुर शास्त्री 5 फरवरी, 2022 को पटना से बिहार, पश्चिम बंगाल में एनडब्ल्यूआई होते हुए पांडु के लिए रवाना होगा। केंद्रीय मंत्री श्री सोनेवाल व श्री चौबे पटना से पांडु तक खाद्यान्न ले जाने वाले जहाज को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साथ ही शनिवार की सुबह 11 बजे एमवी लाल बहादुर शास्त्री और आईडब्ल्यूएआई टर्मिनल, गायघाट में “कालूघाट में आईडब्ल्यूएआई टर्मिनल की आधारशिला पट्टिका का अनावरण किया जाएगा
हाल ही की टिप्पणियाँ