शराबबंदी कानून के तहत दलितों-पिछड़ों पर से 4 लाख मुकदमे वापस ले सरकारः सुशील मोदी

29 0

सुशील मोदी ने कहा कि पिछले साल जहरीली शराब से मोतिहारी-नवादा में बड़ी संख्या में लोगों के मरने की घटना के बाद संवेदनहीन रुख अपनाते हुए मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने से साफ इन्कार कर दिया था और यहां तक कहा था कि “जो पायेगा, सो मरेगा।”..

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भाजपा के लगातार दबाव बनाने पर राज्य सरकार ने जहरीली शराब से मरने वाले 38 लोगों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने का निर्णय किया, जबकि ऐसे मामले में 500 से ज्यादा गरीबों की जान जा चुकी है।

सुशील मोदी ने कहा कि पिछले साल जहरीली शराब से मोतिहारी-नवादा में बड़ी संख्या में लोगों के मरने की घटना के बाद संवेदनहीन रुख अपनाते हुए मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने से साफ इन्कार कर दिया था और यहां तक कहा था कि “जो पायेगा, सो मरेगा।” उन्होंने कहा कि जहरीली शराब से मरने वालों में 90 फीसद लोग दलित, पिछड़े और आदिवासी परिवारों के थे। पुलिस ने उन्हें डरा-धमका कर न प्राथमिकी दर्ज कराने दी और न शवों का पोस्टमार्टम कराया।

“दलितों-पिछड़ों पर से 4 लाख मुकदमे वापस ले सरकार” 
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जब मृतकों की संख्या छिपाने के लिए एफआइआर-पोस्टमार्टम होने नहीं दिए गए, तब अनुग्रह राशि के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट को अनिवार्य नहीं बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून के तहत जो 4 लाख से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं, उन्हें वापस लेकर एक बार सबको आम माफी दी जानी चाहिए। मोदी ने कहा कि आम माफी की घोषणा से हजारों लोगों की रिहाई होगी और अदालतों पर मुकदमे का बोझ काफी कम होगा। उन्होंने कहा कि 2016 के पूर्ण मद्यनिषेध कानून में अब तक इतने संशोधन हो चुके हैं कि यह सिर्फ कागज पर रह गया है।

Related Post

शिक्षक अभ्यर्थियों के पक्ष में उत्तरा हम, 5 दिन से चल रहे अनिश्चितकालीन धरने ने शामिल हुए:- डॉक्टर संतोष मांझी

Posted by - जुलाई 3, 2023 0
पटना 3 जुलाई 2023 (सोमवार )हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन पूर्व मंत्री बिहार सरकार अनुसूचित…

सोमवार से सजेगा CM नीतीश का ‘जनता दरबार’, जिला से आनेवालों को मिलेगी ये सुविधा

Posted by - जुलाई 10, 2021 0
बिहार में सीएम नीतीश कुमार 12 जुलाई से एक बार फिर ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम की शुरुआत करने…

सुशील मोदी का नीतीश पर हमला, कहा- CM की यात्रा के समय में चंपारण युवाओं को नजरबंद रखना शर्मनाक

Posted by - जनवरी 7, 2023 0
सुशील मोदी ने शुक्रवार को बयान जारी कर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा के दौरान चंपारण…

पांचवी और आठवीं कक्षा उत्तीर्ण बच्चों का राज्य के प्राथमिक और मध्य विद्यालय में नामांकन से परहेज बिहार की बदहाल शिक्षा व्यवस्था का द्योतक- विजय कुमार सिन्हा

Posted by - जुलाई 31, 2023 0
विद्यालय में विधायिका के अधिकार और निगरानी को कमजोर करने से शैक्षणिक माहौल बिहार में ध्वस्त, प्राथमिक, मध्य और माध्यमिक…

लालू यादव ने छह साल के बाद चुनावी सभा को किया संबोधित, कहा- डरे हुए हैं नीतीश कुमार

Posted by - अक्टूबर 27, 2021 0
लालू यादव छह साल बाद मुंगेर के तारापुर विधानसभा उपचुनाव में रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा है कि तेजस्वी…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp