शराबबंदी वाले बिहार में दरभंगा DMCH के डॉक्टरों की शराब पार्टी

99 0

कहने को तो 2016 से ही बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। मगर आए दिन शराबबंदी कानून का मखौल उड़ता दिखता है। ऐसा एक भी दिन नहीं जब बिहार में अवैध शराब के कारोबार का खुलासा ना होता हो।

दरभंगा: कहने को तो 2016 से ही बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। मगर आए दिन शराबबंदी कानून का मखौल उड़ता दिखता है। ऐसा एक भी दिन नहीं जब बिहार में अवैध शराब के कारोबार का खुलासा ना होता हो। इसके बावजूद बिहार में धड़ल्ले से शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ती दिख रही है और जगह-जगह शराब आसानी से मिलते दिख जाती हैं। दरभंगा जिले से भी एक तस्वीर या यूं कहे तो वीडियो निकल कर सामने आ रहा है, जिसमें दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डॉक्टरों की एक मंडली शराब बंदी कानून की धज्जियां उड़ाते हुए शराब पीते नजर आ रही हैं।

डॉक्टरों की शराब पार्टी
दरअसल, दरभंगा मेडिकल कॉलेज के कैंपस में 14 से लेकर 17 दिसंबर 2023 तक पेडिकॉन कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था, जिसमें दरभंगा मेडिकल कॉलेज के सीनियर से लेकर जूनियर डॉक्टर तक मौजूद थे। इसी दौरान डॉक्टरों ने वही कैंपस स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल सहित सीनियर्स डॉक्टर एंजॉयमेंट के लिए लजीज व्यंजनों के साथ-साथ शराब का भी लुफ्त उठाते नजर आ रहे थे। जैसे ही इस बात की जानकारी वहां मौजूद किसी स्टाफ को लगी की अंदर डॉक्टर शराब पार्टी कर रहे हैं, वैसे ही उसने इसका वीडियो बनाने की कोशिश की जिसमें वह तकरीबन सफल भी हो गया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

कैमरे को देखते ही डॉक्टर वहां से भागते हुए दिखे
वहीं, इस वीडियो में जब डॉक्टर से यह पूछा जा रहा था कि आप क्या कर रहे हैं? क्या आपने शराब का सेवन किया है? तब कैमरे को देखते ही डॉक्टर वहां से भागते हुए दिखे। वही इन तमाम मुद्दों पर अभी तक ना तो दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रशासन की ओर से इस पर कुछ भी कहा गया है और ना ही दरभंगा जिला प्रशासन के द्वारा कोई जानकारी दी गई है। 

Related Post

मुख्यमंत्री ने ‘समाधान यात्रा’ के क्रम में अरवल और जहानाबाद जिले में विकास योजनाओं का लिया जायजा,

Posted by - जनवरी 17, 2023 0
समस्याओं के समाधान को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश पटना, 17 जनवरी 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने…

भ्रष्टाचार के युवराज हैं तेजस्वी यादव, बहकावे में नहीं आएगी जनता-उमेश सिंह कुशवाहा
भ्रष्टाचार के युवराज हैं

Posted by - अप्रैल 4, 2024 0
श्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को जंगलराज से मुक्ति दिलाई-उमेश सिंह कुशवाहा04 अप्रैल 2024 गुरुवार को कटिहार लोकसभा…

जू सफारी राजगीर में जारी विकास कार्यों का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये कई दिशा-निर्देश

Posted by - अगस्त 27, 2021 0
पटना, 26 अगस्त 2021 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज जू सफारी राजगीर में जारी विकास कार्यों का निरीक्षण…

विवादों के बीच JDU की इफ्तार पार्टी में पहुंचे तेज-तेजस्वी, सीएम नीतीश से भी की बात

Posted by - अप्रैल 28, 2022 0
जेडीयू की इफ्तार पार्टी में शिरकत करने के लिए तेज प्रताप यादव और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp