नीतू रॉय ने कही की महिलाएं अब किसी से कमजोर नहीं हैं। बस उन्हें अपनी शक्ति पहचानने की जरूरत है। नारी शिक्षित होती है तो पूरे समाज को नेक रास्ता दिखाने में समर्थवान होती है।
नीतू रॉय ने आज कही की नारी को पराजित करने का सामर्थ्य किसी में नहीं है। सिर्फ नारियों को अपने सम्मान की पहचान होनी चाहिए। नारियों को शिक्षित करने से ही समाज का लाभ होगा।
आज मिडिया को संबोधित करते हुये भावी प्रत्याशी नीतू रॉय ने नोहसा पंचायत के गांव के मूलभूत समस्याओं को मिडिया से रुबरू कराया। भावी प्रत्याशी नीतू रॉय ने कही की मेरा मुख्य उदेश नेउरा पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने का है.
इसके लिये उन्होंने आदर्श पंचायत बनाने के लिये मापदंड भी तैयार कर रखी है.उन्होंने कही की अभी तक इस पंचायत को आदर्श पंचायत का दर्जा नहीं मिल पाया.उन्होंने कहा की चुनाव जीतने के बाद सबसे पहला काम वो अपने पंचायत को आदर्श पंचायत का दर्जा दिलाना है.
नीतू रॉय ने कही की चाहे वह विकास की बात हो या ग्रामीण की मूल समस्या वो हमेशां ग्रामीणों के साथ खरी रही है.
यह पंचायत यादव एवं कुशवाहा बाहुल्य पंचायत के रूप में जाना जाता है. अभी तक इस पंचायत में विकाश का काम सही ढंग से नहीं हुआ है नेउरा पंचायत में मुख्य समस्या में बिजली के पोल में लाइट, सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल, सिंचाई है। इस पंचायत के मुख्य गाव में सड़क की स्थिति जर्जर है। लोगों का मानना है कि मुखिया अगर जागरूक होती तो हमलोगों को इस टूटी-फूटी सड़क पर नहीं चलना पड़ता। नीतू रॉय ने कही की इस पंचायत के हर घर में शौचालय निर्माण का नारा छलावा सा लगता है। गाव के एक भी घरों में शौचालय नहीं है। इसपर आज तक कोई भी पदाधिकारी ने ध्यान नहीं दिया। सिंचाई के लिए इन लोगों को भगवान के भरोसे रहना पड़ता है। इसकी जानकारी ग्रामीणों को नहीं मिल पाती है। नीतू रॉय ने कही स्वास्थ्य के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। जनवितरण प्रणाली एवं विद्यालय की स्थिति भी काफी गंभीर है। विद्यालय सही समय पर नहीं खुलते हैं। नीतू रॉय ने कही की इस पंचायत के सैकड़ो अधिक युवक बाहर में काम करते हैं।
समस्या को लेकर आवाज उठया तो बस एक ही महिला वो है नीतू रॉय
उन्होंने कही कि हम विकास मॉडल के मुददा लेकर वो जनता के बीच जायेगी।
हाल ही की टिप्पणियाँ