शिक्षित समाज विकसित समाज के नारा के साथ आगे बढ़ रहे है दीपक मांझी.

83 0

फुलवारी प्रखण्ड के क्र.सं 28 के शिक्षित कर्मठ एवं लोक प्रिय भावी जिला परिषद दीपक मांझी आज कहा की वो अपने फुलवारी प्रखण्ड में शिक्षित समाज विकसित समाज को बनायेगे.

दीपक मांझी ने आज मिडिया को बताया की वो किस मुददा के लेकर जनता के बीच जायेगे,जनता की हर समस्या को वो दूर करेगे

उन्होंने कहा की हम विकास मॉडल के मुददा  लेकर वो जनता के बीच आयेगे ।

1. महिने में एक बार अपने क्षेत्र के पंचायत में जनता की समस्या को जानने के लिए क्षेत्र भ्रमण।

 2. 24 घंटे जनता के बीच तत्पर तैयार।

 3. शिक्षा के मुद्दे पे छात्रों के लिए हमेशा तैयार।

 4. गरीबों के लिए राशन कार्ड वृद्धा पेंसन एवं इंदिरा अवास इत्यादि के लिए खुद दौड़ना।

 5. स्वस्थ्य समस्याओं के लिए सरकारी अस्पतालों में जनता के लिए तत्पर तैयार

6. क्षेत्रा के विकास कार्यो कि जानकारी खुद जनता से ले कर पुरा करवाना।

फुलवारी प्रखण्ड के मुख्य गाव में सड़क की स्थिति जर्जर है। लोगों का मानना है कि पहले जो परिषद है अगर वो  जागरूक होती तो हमलोगों को इस टूटी-फूटी सड़क पर नहीं चलना पड़ता।

 भावी प्रत्याशी दीपक मांझी ने कहा  की इस प्रखण्ड के लोग आज भी सड़क पर शौचालय करने पर मजबूर है  उन्होंने कहा की शौचालय निर्माण का नारा छलावा सा लगता है। इसपर आज तक कोई भी पदाधिकारी ने ध्यान नहीं दिया।

Related Post

मुख्यमंत्री ने विधि व्यवस्था एवं मद्य निषेध के क्रियान्वयन से संबंधित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Posted by - फ़रवरी 9, 2022 0
मुख्य बिन्दु • विधि व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की कोताही न हो। .अपराध…

मुख्यमंत्री ने राज्य के सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए मॉ भगवती शीतला माता, बड़ी पटनदेवी एवं छोटी पटनदेवी की पूजा अर्चना की

Posted by - अक्टूबर 13, 2021 0
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मारूफगंज स्थित श्री श्री बड़ी देवी जी तथा श्री श्री दलहट्टा देवी जी जाकर मों…

तेजस्वी यादव ने शिक्षा मंत्री को लगाई फटकार, कहा- उन्हें अपने विभागों पर देना चाहिए ध्यान

Posted by - सितम्बर 16, 2023 0
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav ) ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ द्वारा कथित तौर पर भाजपा समर्थक टेलीविजन…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp