श्री नीतीश कुमार के शासन में भागलपुर के दंगा पीड़ितों को न्याय मिला- उमेश सिंह कुशवाहा

67 0

किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के आमौर विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी मास्टर मोजाहिद आलम के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि सीमांचल का इलाका कभी मानव सृजित त्रासदी का शिकार नहीं बना और ना ही नफरत और भेदभाव से खुद को कभी कलंकित होने दिया है। ‘‘न्याय के साथ विकास’’ हो या फिर ‘‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’’ सीमांचल को इस बात की समझ विरासत में मिली है।

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि मोदी-नीतीश की जोड़ी का हाथ मजबूत करने के लिए किशनगंज से एनडीए उम्मीदवार मास्टर मोजाहिद आलम को भारी मतों से जीत दिलाना है। पिछली बार 40 में से 39 सीटों पर एनडीए की जीत हुई थी, बस एक किशनगंज की कसर रह गई थी। इस बार हमें मिलकर वो कसर भी पूरा करना है। 4 जून को वोटों की गिनती के साथ केवल हमारी जीत का पैगाम ही नहीं आएगा, बल्कि हमारे लोकतंत्र का नया सूर्योदय भी होगा।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि श्री नीतीश कुमार के 18 वर्षों के कार्यकाल में अल्पसंख्यकों के उत्थान में बिहार में ऐतिहासिक काम हुए हैं। बिहार में अल्पसंख्यक आयोग का गठन किया गया। 2005 से पहले अल्पसंख्यक कल्याण का जो बजट में साढ़े तीन करोड़ से भी कम था, वो आज बढ़कर 700 करोड़ का हो गया। श्री नीतीश कुमार के शासन में भागलपुर के दंगा पीड़ितों को न्याय मिला साथ ही किशनगंज में बहुप्रतीक्षित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की शाखा खोलने के लिए 224 एकड़ भूमि का निरूशुल्क हस्तांतरण किया गया। उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति, मदरसों का आधुनिकीकरण या कब्रिस्तानों की घेराबंदी हो, मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बेमिसाल काम किया है।

साथ ही भागलपुर की जनसभा में राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आपातकाल थोपने वाले लोग कभी संविधान के हिमायती नहीं हो सकते हैं। संविधान का झूठा भय दिखाकर विपक्ष सिर्फ अपना सत्ता हित साधना चाहता है। जिस कांग्रेस ने 1975 में संविधान को कुचलने का काम किया आज वही कांग्रेस संविधान प्रेमी होने का आडंबर कर रही है। उन्होंने कहा कि देश की जनता यह जानती है कि संविधान को असली खतरा कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों से है

Related Post

मुख्यमंत्री के समक्ष ग्रामीण पथ विभागीय अनुरक्षण नीति पर ग्रामीण कार्य विभाग का प्रस्तुतीकरण

Posted by - नवम्बर 22, 2022 0
ग्रामीण पथों का बेहतर रखरखाव विभाग द्वारा ही कराएं, इसके लिए आवश्यकतानुसार जितने अभियंताओं और कर्मियों की जरूरत हो उनकी…

‘ गांधीजी पर आधारित भारतीय राजनीति और अहिंसा’ पुस्तक का विमोचन

Posted by - अक्टूबर 2, 2021 0
पटना, 02 अक्टूबर, 2021। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, बिहार इकाई के तत्वावधान में शनिवार को पटना के तारामंडल सभागार में गाँधी…

लालू जी ने 15 साल की सरकार में क्या किया, बिहार की जनता जानती है : सम्राट चौधरी

Posted by - अप्रैल 16, 2024 0
भ्रष्टाचार और लूट, गुंडागर्दी से बिहार नहीं चलेगी : सम्राट चौधरी पटना, 16 अप्रैल। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार…

मुख्यमंत्री ने जदयू नेता संजय मंडल के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Posted by - फ़रवरी 5, 2024 0
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने जदयू नेता संजय मंडल के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp