बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार में दम है तो अकेले बिहार में अपने दम पर चुनाव लड़कर देख लें. बिहार में पहली बार कोई ऐसी सरकार बनी जो उद्योग धंधे पर काम कर रही थी. जदयू ऐसा नहीं होने देना चाहता था.
बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी बात कह दी है. संजय जयसवाल ने कहा कि आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बीजेपी सभी सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी.
बेतिया स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि बीजेपी अब प्रदेश की सभी विधान सभा और लोक सभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कि आनेवाले एक साल में नीतीश कुमार का नाम लेने वाला कोई नहीं बचेगा. नीतीश कुमार अकेले बिहार में अपने दम पर चुनाव लड़कर देख लें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार में शामिल रही भाजपा हमेशा बिहार के विकास की बात सोचती रही है.
पहली बार बिहार में सरकार बनी जो उद्योग धंधे पर काम कर रही थी. जदयू ऐसा नहीं होने देना चाहता था. उन्होंने चिंता जतायी कि अब आनेवाले दिनों में बिहार में औद्योगिक विकास का जो खाका खिंचा गया था, उसके पूरा होने की उम्मीद क्षीण हुई है. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ, मनोज सिंह, रवि सिंह, मुकेश प्रसाद सहाय उर्फ गांधी बाबा, रिंकी गुप्ता समेत अन्य लोग भी मौजूद थे.
हाल ही की टिप्पणियाँ