बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के आज दूसरे दिन बीजेपी ने सदन के बाहर और भीतर जोरदार हंगामा किया। बीजेपी के विधायक तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग पर अड़े रहें। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी सदस्य विधानसभा के गेट पर जमा हो गए और तेजस्वी..
पटना: बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के आज दूसरे दिन बीजेपी ने सदन के बाहर और भीतर जोरदार हंगामा किया। बीजेपी के विधायक तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग पर अड़े रहें। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी सदस्य विधानसभा के गेट पर जमा हो गए और तेजस्वी के इस्तीफे की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की।
इधर, आज बिहार विधानसभा के अंदर शुरुआत में ही खूब हंगामा हुआ। हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के सामने रखे टेबल पर कुर्सी भी पटकी गई। दरअसल, बीजेपी विधायक उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग कर रहे थे। उनकी बातों को नोटिस नहीं किए जाने पर कुर्सी उठा ली गई। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही 2:00 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।
राजद ने भी केंद्र सरकार के खिलाफ किया जमकर प्रदर्शन
वहीं, सत्र के दूसरे दिन राजद विधायकों ने भी केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। राजद विधायकों ने केंद्र सरकार के ऊपर गलत नीतियों का आरोप लगाया। साथ ही राजद ने मणिपुर हिंसा का दोषी केंद्र सरकार को बताया और प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग की।
हाल ही की टिप्पणियाँ