पटना: लालू प्रसाद यादव और उनकी पार्टी के कई नेताओं के घर सीबीआईऔर ईडी की हुई छापेमारी को लेकर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव केंद्र सरकार एवं जांच एजेंसियों पर हमलावर हैं. उन्होंने सीबीआई और ईडी पर केंद्र सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप भी लगाया है. इसको लेकर बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर जमकर हमला किया. रविवार को सम्राट चौधरी ने कहा कि सीबीआई का पदार्पण तो उस समय हुआ जब तेजस्वी यादव हाफ पैंट भी नहीं पहनते थे. उनके बारे में क्या कहें.
सम्राट चौधरी ने कहा कि 1996 में सीबीआई का पदार्पण बिहार में हुआ. उस समय राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव मुख्यमंत्री हुआ करते थे. केंद्र में उनके जनता दल के देवगौड़ा की सरकार थी. लालू के खिलाफ आवेदन देने वाले उनके ही साथ हैं शिवानंद तिवारी और ललन सिंह जिन्होंने उनके खिलाफ आवेदन दिया था. सीबीआई और ईडी का खेल तो उनके ही शासनकाल से हुआ था. उस समय लालू प्रसाद यादव केंद्र में रेल मंत्री थे.
गुंडाराज आ गया: सम्राट चौधरी
वहीं दूसरी ओर बीते शनिवार को निगरानी विभाग द्वारा किशनगंज में पदस्थापित ग्रामीण कार्य विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर संजय राय के आवास एवं कई ठिकानों से करोड़ों रुपये कैश बरामद होने के मामले पर भी सम्राट चौधरी ने गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर विजय कुमार सिन्हा जब विधानसभा अध्यक्ष हुआ करते थे उस समय ही उन्होंने आवाज उठाई थी. संजय सरावगी ने भी सवाल उठाया था. सिर्फ इसी विभाग में नहीं बल्कि भ्रष्टाचार के कई और भी मामले हैं. बहुत कुछ उजागर होगा. अब तो गुंडाराज आ गया है. हमारे कार्यकर्ताओं को घर में घुसकर गोली मारी जाती है.
हाल ही की टिप्पणियाँ