बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को ‘राजनीतिक कैंसर’ करार दिया तो लालू यादव ने भी पलटवार करते हुए कहा कि कैंसर का इलाज सिरदर्द की दवा खाने से नहीं होगा।
पटना: बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को ‘राजनीतिक कैंसर’ करार दिया तो लालू यादव ने भी पलटवार करते हुए कहा कि कैंसर का इलाज सिरदर्द की दवा खाने से नहीं होगा। सम्राट चौधरी के बयान पर पलटवार करते हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि कैंसर का इलाज सिरदर्द की दवा खाने से नहीं होगा।
इस पर लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी बड़ा बयान दिया है। तेजप्रताप यादव ने कहा कि “वे मेरे पिता को निशाना बना रहे हैं…वे (सम्राट चौधरी) दीमक की तरह हैं और वे धीरे-धीरे भाजपा को खोखला कर रहे हैं।” तेजप्रताप यादव ने कहा कि उनकी हैसियत लालू यादव पर बोलने वाली नहीं है। वे शकुनी मामा के बेटे हैं, जिन्होंने महाभारत करवाया था।
बता दें कि पटना भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति में कोई एक व्यक्ति अगर राजनीतिक कैंसर है तो उसका नाम है लालू यादव। भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव को मौजूदा वक्त में राजनीतिक कैंसर माना जाता है, जिसका इलाज भाजपा ने शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने नीतीश कुमार और लालू यादव दोनों का राजनीतिक इलाज शुरू कर दिया है। इस बार बिहार में भाजपा सरकार बनेगी।
हाल ही की टिप्पणियाँ