सम्राट चौधरी ने लालू को बताया राजनीतिक कैंसर तो लालू बोले- कैंसर का इलाज सिरदर्द की दवा खाने से नहीं होगा

53 0

बिहार भाजपा अध्‍यक्ष सम्राट चौधरी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को ‘राजनीतिक कैंसर’ करार दिया तो लालू यादव ने भी पलटवार करते हुए कहा कि कैंसर का इलाज सिरदर्द की दवा खाने से नहीं होगा।

पटना: बिहार भाजपा अध्‍यक्ष सम्राट चौधरी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को ‘राजनीतिक कैंसर’ करार दिया तो लालू यादव ने भी पलटवार करते हुए कहा कि कैंसर का इलाज सिरदर्द की दवा खाने से नहीं होगा। सम्राट चौधरी के बयान पर पलटवार करते हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि कैंसर का इलाज सिरदर्द की दवा खाने से नहीं होगा।

इस पर लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी बड़ा बयान दिया है। तेजप्रताप यादव ने कहा कि “वे मेरे पिता को निशाना बना रहे हैं…वे (सम्राट चौधरी) दीमक की तरह हैं और वे धीरे-धीरे भाजपा को खोखला कर रहे हैं।” तेजप्रताप यादव ने कहा कि उनकी हैसियत लालू यादव पर बोलने वाली नहीं है। वे शकुनी मामा के बेटे हैं, जिन्होंने महाभारत करवाया था।

बता दें कि पटना भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति में कोई एक व्‍यक्ति अगर राजनीतिक कैंसर है तो उसका नाम है लालू यादव। भाजपा अध्‍यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव को मौजूदा वक्त में राजनीतिक कैंसर माना जाता है, जिसका इलाज भाजपा ने शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने नीतीश कुमार और लालू यादव दोनों का राजनीतिक इलाज शुरू कर दिया है। इस बार बिहार में भाजपा सरकार बनेगी।

Related Post

डाक विभाग ने राष्ट्रीय डाक दिवस एवं आजादी का अमृत महोत्सव आज किया समापन

Posted by - अक्टूबर 17, 2021 0
पटना :जैसा कि सर्वविदित है डाक विभागहमेशा से देश के संचार नेटवर्क की रीढ़ रहा है तथा देश के सामाजिक…

ईस्ट इंडिया कंपनी के सिद्धांत पर चलने वाली कांग्रेस ने देश को बाटने और बिहार यूपी के लोगों को हमेशा नीचा दिखाने का काम किया है – अरविन्द सिंह

Posted by - जनवरी 16, 2024 0
पटना, 16 जनवरी : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है की भाजपा ने जो…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp