ग्रामीणों का आरोप, शराब माफिया ने की सरपंच पति की हत्या दारु बालू माफियाओं का पुलिस से मिलीभगत की हो जाँच
दिनांक-03.01.2023, पटना
बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा ने लखीसराय जिला के बड़हिया प्रखंड के महराम चक ग्राम निवासी सरपंच पति दिनेश राम की 20.12.2022 को हत्या की जाँच की मांग की है और कहा है की इसकी जाँच के लिये एस.आई.टी गठन हो।
श्री सिन्हा ने पीड़ित परिवार के घर जाकर, उनकी पत्नी, सरपंच नीतू कुमारी एवं अन्य परिजनों को सांत्वना दी। इस घटना की प्राथमिकी वीरूपुर थाना कांड संख्या 46/22 के रुप में दर्ज की गई हैं। मृतक की पत्नी द्वारा बताया गया है कि हत्या के 2-3 दिन पूर्व दिनेश राम ने बगल के गाँव पाली में जाकर शराबियों एवं शराब माफियाओं को चेतावनी दी थी और शराबबंदी कानून का हवाला दिया था। सभी अवगत है की दारू और बालू माफियाओं की पुलिस से मिलीभगत के कारण ये अपराधी बेख़ौफ़ है |
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लखीसराय पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया है। मुख्यमंत्री जी की शराब माफियाओं को ध्वस्त करने की सार्वजनिक घोषणा के बावजूद लखीसराय पुलिस अभी तक अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर पायी है। उन्होंने सरकार से इसकी जाँच हेतु एस.आई.टी गठन करने हेतु अनुरोध किया है।
श्री सिन्हा ने कहा कि मृतक दिनेश राम का मेडिकल एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट समय पर नहीं दिया जाना स्वास्थ्य विभाग की नाकामी और विफलता को दर्शाता है। विभागीय मंत्री तेजस्वी जी मिशन 60 में लगे थे जो एक खोखला वादा साबित हुआ है।
श्री सिन्हा ने कहा कि गरीब, दलित, शोषित एवं शरीफ लोगों की आवाज दबाने और उन्हें न्याय से वंचित रखने हेतु प्रशासन द्वारा एक नया खेल शुरु किया गया है।
इधर सरकार के प्रमुख दल राजद एवं जदयू में घमासान पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि महागठबंधन का ठगबंधन में परिणति के पश्चात् अब लठबंधन हो रहा है। इन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि सरकार की प्राथमिकता में अपराध एवं भ्रष्टाचार का अब स्थान नहीं है। राज्य की इसी अराजक स्थिति के कारण लोग डरे और सहमें हुये है।
कानून का राज समाप्त हैं, मुख्यमंत्री जी क्या आप इसी को कहते जनताराज ?
हाल ही की टिप्पणियाँ