पटना: गर्दनीबाग, कच्ची तालाब,पटना-2,स्थित शिरड़ी साईं बाबा के मंदिर में भव्य पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। दो दिवसीय इस पूजनोत्सव में आरती एवं भंडारा का भी आयोजन किया गया, जिसमे सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। जदयू प्रवक्ता सह पूर्व विधान पार्षद डॉ रणबीर नन्दन की उपस्थिति में आयोजित इस पूजनोत्सव में पटना सहित आसपास के इलाकों से लोगों ने हिस्सा लिया। इस आयोजन की सफलता पर डॉ रणबीर नन्दन ने बताया कि पिछले कई वर्षों से इसका आयोजन होता आ रहा है। पूजा आपसी समरसता का समागम होता है। जहां लोग सारे भेदों को मिटाकर भक्ति में लीन हो जाता है।
साईं बाबा के दिखाए रास्ते पर ईमानदारी और निष्ठा से चलकर पहुंचने की बात बताई। आगे डॉ रणबीर ने ये भी बताया कि इस तरह के आयोजन से एक अलग तरह का माहौल बनता है। साथ ही डॉ नन्दन ने बिहार के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार के विकास की राह पर बढ़ रहा और आगे भी बढ़ता रहे इसके लिए साईं बाबा के दरबार मे हाजिरी लगाई।
इस मौके पर प्रख्यात चिकित्सक डॉ. गोपाल प्रसाद सिन्हा, साईं बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंचे।पुजारी ऋषिकेश झा उर्फ रूना बाबा ने इस आयोजन को सफल बनाने में महती भूमिका निभाई।
हाल ही की टिप्पणियाँ