सामूहिक विवाह कार्यक्रम में परिणय सूत्र में बंधे दिव्यांग जोड़े

149 0

बिहार के राज्यपाल महामहिम राजेंद्र विश्वनाथ आलेकर, प्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने वर-वधु को दिया आशीर्वाद।

*नई दिल्ली कि सहयोग संस्था द्वारा सभी जोड़ी को इक्कीस हजार का चेक संस्था के सचिव अनुराग यादव द्वारा उपहार स्वरुप प्रदान किया गया।

पटना। वैष्णो स्वावलचन एवं विकलांग अधिकार संघ द्वारा मंगलवार को पटना के संपतचक स्थित परंपरा रिजॉर्ट एंड बैंक्वेट हॉल में “अनोखा विवाह 6” के तहत 9 दिव्यांग जोड़े का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। सोमवार को सभी कन्याओं का मेंहदी कार्यक्रम की रस्म अदायगी गीत संगीत के साथ हुई। वहीं मंगलवार को बैंड-बाजा की धुन पर नाचते-थिरकते सभी 9 दिव्यांग जोड़े का परिवार सर्वप्रथम परंपरा रिजॉर्ट एंड बैंक्वेट हॉल पहुंचे तथा ‌द्वारपूजा के बाद विवाह मंडप में पुरोहित आचार्य चंद्रभूषण मिश्रा एवम् आचार्य बृजभूसन द्विवेदी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच अग्नि के सात फेरे लगावाए। इस सामूहिक विवाह में विभिन्न राज्यों के दिव्यांग जोड़े यथा महावीर संग उषा, राजन संग निशा, मुकेश संग अंजली, सिनोद संग रूपा, सुनील संग खुशबू, धनंजय संग कृंता, राकेश संग बबिता, पंकज संग ज्योति और दीपू संग गौरी ने अग्नि के समक्ष जन्म-जन्मांतर तक साथ निभाने के संकल्प के साथ परिणय सूत्र में बंधे। इस अवसर पर आयोजक कुमारी वैष्णवी ने कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं बल्कि अवसर और समान मिले तो किसी के सहारे की जरूरत नहीं बल्कि वह कामयाबी के हर मंजिल को पाकर देश-प्रदेश का नाम रोशन करने में पूर्ण सक्षम है।

उक्त अवसर पर महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आलेकर ने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता और कुमारी वैष्णवी के अथक प्रयास कि जितनी भी प्रसंशा की जाए वह कम है उन्होंने यह भी कहा कि अनोखा विवाह कार्यक्रम एक स्वक्ष समाज निर्माण के लिए उदाहरण है और सहयोग संस्था जो महिला एवम बाल विकास पर कार्य करती है उसके सचिव अनुराग यादव ने इक्कीस हजार का चेक सभी नवदम्पत्ति को प्रदान किया।

वहीं निदेशक वित्त मध्याह्न भोजन के आईएएस मिथिलेश कुमार मिश्र, डॉ० दिवाकर तेजस्वी, डॉ किरण शरण, डॉ० चितरंजन, रवि जी (हरी भाई साड़ी वाले),बैजनाथ केसरकर (प्रहार दिव्यांग संगठन) ,संचिता रंजन सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने उपस्थित होकर नव दंपति को आशीर्वाद देते हुए उपहार भेंट किया।

संस्था की ओर से सभी जोड़े को भारतीय स्टेट बैंक, एक्शन एड, गणेशा सेरामिक, कॉम्फेड पटना, कोबरा सेंटिनल, हरिराम स्वीट्स, लिंक फर्नीचर, भारत चिंतामणि डिसएबिलिटी फाउंडेशन, आनंद ज्वेलर्स, अनूप इलेक्ट्रॉनिक्स, श्री राम जानकी शिव पार्वती ठाकुरबाड़ी, श्री छोटी पटनदेवी जी गौ मानस सेवा संस्थानम एवम अग्रवाल पूजा भंडार की सहायता से पलंग, तोसक, कंबल, चादर, एक बर्तन सेट, हॉट पॉट, कुर्सी, मचिया, सिलाई मशीन, प्रेशर कुकर, वर पोशाक, वधु पोशाक, वधु श्रृंगार सामग्री, ज्वेलरी, लेडीज बैग, साड़ी आदि उपहार भेट किये गए । इस अवसर पर वर वधु स्वागत समारोह के दौरान मंच का संचालन शशांक शेखर मिश्र ने किया वहीं स्वागत कुमारी वैष्णवी ने किया। मधु मंजरी, ममता सिन्हा, सुजय सौरभ, डॉ चितरंजन ,डॉ एस् के. सिंह ने आशीर्वचन दिये और अनोखा विवाह को समाज और देश के लिए एक आदर्श बताया।

इसके बाद मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम कि घोसणा की गई जिसने भी.एस. मेयूजिकल टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कि शुरुआत हुई जिसमे देर रात तक सभी जोड़े और उनके परिवारवाले समेत संस्था के स्वयंसेवियों ने जम कर थिरका। यह कार्यक्रम देर रात तक चला और फिर कार्यक्रम के समाप्ति की घोसणा कि गई।

Related Post

मुख्यमंत्री ने मधुबनी जिला के लदनिया प्रखंड के मोतनाजे ग्राम में पूर्व पंचायती राज मंत्री स्व० कपिलदेव कामत की प्रतिमा का किया अनावरण

Posted by - नवम्बर 10, 2022 0
• मुख्यमंत्री ने खुटौना प्रखण्ड के दुर्गापट्टी में अमर शहीद स्व० रामफल मंडल जी की प्रतिमा का भी किया अनावरण…

मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं बल्कि पूजीपतियों के सेवक बन बैठे है : राघवेंद्र कुशवाहा

Posted by - अगस्त 27, 2021 0
पटना 27 अगस्त. राष्ट्रीय संपत्तियों के मौद्रीकरण के फैसलों का जन अधिकार पार्टी (लो) तीव्र विरोध करने हेतु कल 28…

बाल गृह में मौजूद बच्चो को अब मिल पाएगी बेहतर व्यवस्था, अपने कार्यक्षेत्र में तत्पर दिखें अधिकारी।

Posted by - फ़रवरी 12, 2022 0
जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में बच्चों के हितों अधिकारों एवं सुविधाओं की सुरक्षा संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जिला…

मानसिक रोगों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग कर रहा आनलाइन काउंसेलिंगः मंगल पांडेय कोरोना काल में अब तक 7,566 लोगों ने करवाया उपचार.

Posted by - सितम्बर 1, 2021 0
पटना, 01 सितंबर। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि मानसिक रोगों के उचित इलाज के लिए स्वास्थ्य   विभाग दृढ़संकल्पित…

पीएम मोदी के 71वां जन्मदिवस पर बिहार के विकास में व्यवसायिकों की भूमिका पर चर्चा’ का आयोजनस्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे बोले- प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर

Posted by - सितम्बर 17, 2021 0
पटना, 17 सितम्बर, 2021। आज पटना के बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सभागार में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp