सावधान! बिहार में बढ़ी कोरोना की रफ्तार…24 घंटे में मिले 38 कोरोना मरीज, पटना में सबसे अधिक संक्रमित

46 0

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि राज्य में सर्वाधिक 92 मरीज पटना जिले में में मिले हैं, जबकि गया में 23 कोरोना संक्रमित मरीज हैं और भागलपुर में 11 मरीज हैं।

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 38 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं अब राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 174 तक पहुंच गई हैं।

आज 18 जिलों के अस्पतालों में की जाएगी मॉक ड्रिल
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि राज्य में सर्वाधिक 92 मरीज पटना जिले में में मिले हैं, जबकि गया में 23 कोरोना संक्रमित मरीज हैं और भागलपुर में 11 मरीज हैं। बीते सोमवार को 48,552 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 38 नए मामले सामने आए। राज्य में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 145 से बढ़कर 174 हो गई हैं। राजधानी में धीरे-धीरे कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। अस्पतालों अन्य बीमारियों की इलाज के लिए आ रहे मरीज जांच में कोरोना संक्रमित भी आने लगे हैं। सोमवार को बिहार के 20 जिलों के अस्पतालों में कोरोना को लेकर मॉक ड्रिल की गई और आज 18 जिलों में मॉक ड्रिल की जाएगी।

कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर सीएम ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक
आईजीआईएमएस के अधीक्षक ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। मरीजों को कोई भी परेशानी नहीं करना पड़ेगा। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह ने राज्य में कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति तथा विभाग द्वारा की गई तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

बता दें कि समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले दो-तीन दिनों से बिहार में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं। बिहार में अभी भी प्रतिदिन कोरोना की बड़ी संख्या में टेस्टिंग हो रही है। अभी पूरे देश में कोरोना की जितनी जांच हो रही है, उसकी एक तिहाई जांच बिहार में हो रही है। देश में 10 लाख की आबादी पर कोरोना की औसत जांच 6 लाख के करीब है जबकि बिहार में 10 लाख की आबादी पर कोरोना की औसत जांच 8 लाख से ज्यादा हो रही है।

Related Post

सूबे के तीन और जिला अस्पतालों में शुरू की गई उच्चस्तरीय इमरजेंसी सेवाः मंगल पांडेय

Posted by - अप्रैल 11, 2022 0
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक कार्यप्रणाली के अनुसार मिलेगी इमरजेंसी सेवाएं पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने सोमवार को…

राज्य के शिशु रोग विशेषज्ञ उच्च जोखिम वाले नवजातों की उचित देखभाल के लिए होंगे प्रशिक्षितः मंगल पांडेय

Posted by - फ़रवरी 10, 2022 0
चयनित 20 चिकित्सकों को मिलेगा 14 से 16 फरवरी तक ट्रेनिंग पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि…

बिहार के मातृ मृत्यु अनुपात में 19 अंकों की हुई कमीः मंगल पांडेय

Posted by - मार्च 12, 2022 0
स्वास्थ्य प्रणाली में अप्रत्याशित सुधार, आधारभूत संरचनाओं का विकास व संस्थागत प्रसव को बढ़ावा बना महत्वपूर्ण कारण पटना। स्वास्थ्य मंत्री…

कोविड के बाद बढ़ रहे है गठिया के रोगी, युवाओं को भी शिकार बना रही है यह बीमारी, डॉक्टर निहारिका सिन्हा 

Posted by - मई 1, 2022 0
पटना: 1.05.22 गठिया (Arthritis) रोग से पीड़ित मरीजों में प्रारंभिक लक्षण हाथ और पैरों के जोड़ों में सूजन और दर्द…

मंकीपॉक्स के संभावित लक्षण वाले मरीजों की करायी जायेगी सैंपल जांचः मंगल पांडेय

Posted by - जुलाई 26, 2022 0
वरीय अधिकारी, सीएस व अधीक्षकों के साथ स्वास्थ्य मंत्री ने की उच्चस्तरीय बैठक मंकीपॉक्स की जांच, श्रवाणी मेला व कोरोना…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp