पटना। केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू किये जाने का पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह पश्चिम बंगाल भाजपा प्रभारी श्री मंगल पांडेय ने स्वागत किया है। श्री पांडेय ने इस ऐतिहासिक और साहसिक फैसले के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और मंत्रिमंडल सहयोगियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि इस कानून के लागू हो जाने से उत्पीड़ित लोगों को भारत में नागरिकता पाने का मार्ग प्रशस्त होगा।
कानून लागे हो जाने से पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आये हुए 6 धर्मों के लोगों को नागरिकता मिलेगी। इससे उनको नया जीवन और सम्मान मिलेगा। यह बीजेपी के 2019 लोस चुनाव के घोषणा पत्र का एक अभिन्न अंग था। आदरणीय प्रधानमंत्री ने घोषणा पत्र में जो वायदा किया था उसे पूरा कर दिया। इसी को कहते हैं, मोदी की गारंटी। जो कहते हैं, वह करते हैं। केंद्र सरकार ने ऐसे लोगों भारत में सम्मानित जीवन जीने का अधिकार दिया है।
हाल ही की टिप्पणियाँ