सीएम की संगति बदलने से नियत बदले, अब बदलने लगे नीतिगत फैसले भी : विजय सिन्हा

62 0

स्वार्थ, महत्वाकांक्षा के कारण बिहार को जहां खड़ा किया गया, उसके परिणाम अब दिखने लगे : विजय सिन्हा

पटना, 17 अक्तूबर । बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री स्वार्थ, अहंकार और महत्वकांक्षा की पूर्ति के लिए बिहार को जिस जगह पर ले जाकर खड़ा कर दिए उसके परिणाम अब दिखने लगे हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की संगति बदलने से नियत तो बदल ही गए अब सरकार के नीतिगत फैसले भी बदलने लगे।

उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को नहीं मानना उनके अहंकार को दर्शाता है।  उन्होंने कहा कि उनके बड़े भाई भी  जब सत्ता में थे तब वे भी कहते थे कि वे जो बोलते हैं, वही कानून है।

उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में सभी लोग चाहते थे कि आयोग बने और अन्य राज्यों की तरह यहां भी चुनाव हो जाए, लेकिन मुख्यमंत्री ने इसके लिए पहले ही तय कर रखा था। उनकी नियत साफ नहीं थी।  उन्होंने मन मिजाज को पहले ही बना लिया था।

उनकी इच्छा थी कि अति पिछड़ों का आरक्षण समाप्त करवा कर फिर से अपने पक्ष में माहौल खड़ा करें, लेकिन दाव ही उल्टा पड़ गया।

विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता श्री सिन्हा ने कहा संवैधानिक पद पर बैठे लोगों के संवैधानिक संस्थाओं का निर्देश, आदेश  नहीं मानना और उसको भाजपा से जोड़कर पेश करना उनकी मानसिकता और घटिया राजनीति को दर्शाता है।

श्री सिन्हा ने कहा कि बिहार की जनता  अब समझ गई , जिस कारण अहंकार में अति पिछड़ों के आरक्षण के नाम पर उन्माद पैदा करने की उनकी योजना धरी  रह गई।

राजद के शासनकाल में वर्षों तक चुनाव नहीं हुए थे, आज फिर से मानसिकता यही है कि जनप्रतिनिधि नहीं हो और प्रशासनिक अराजकता के बीच मंत्री का अधिकार बना रहे और वित्तीय अनियमितता का खेल शुरू हो।

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आज अगर क्षेत्र में  जनप्रतिनिधि होते तो डेंगू भयावह रूप नहीं लेता। जनप्रतिनिधि क्षेत्रों की सफाई में लगे रहते।

भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रशासनिक अराजकता और वित्तीय अनियमितता के बढ़ावे के बीच आपको सत्ता प्यारी हो सकती है लेकिन आपके इस कार्य का सदन से सड़क तक विरोध होगा।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आरक्षण के साथ एक महीने के अंदर नगर निकाय के चुनाव कराए जाएं नहीं तो भाजपा सड़क से सदन तक जनांदोलन करेगी।

Related Post

मोदी का CM से सवाल, कहा- नीतीश कुमार बताएं कितने भवनों का उद्घाटन राज्यपाल से कराया?

Posted by - मई 25, 2023 0
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Modi) ने कहा कि…

आरसीपी सिंह का बड़ा बयान, नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर में जन्म लिया, मेरा जन्म नालंदा में हुआ.

Posted by - जुलाई 24, 2022 0
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह रविवार को जहानाबाद पहुंचे थे. इस दौरान जब वे मीडिया से बातचीत कर रहे थे…

मुख्यमंत्री नालंदा जिला के पूर्व जदयू अध्यक्ष स्व० सियाशरण ठाकुर के श्राद्धकर्म में हुये शामिल

Posted by - जनवरी 13, 2023 0
पटना, 13 जनवरी 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार नालंदा जिला के एकंगरसराय स्थित आवास पहुँचकर नालंदा जिला के पूर्व…

शिक्षित समाज विकसित समाज के नारा के साथ दम ख़म दिखाने को उतरी फुलवारी शरीफ प्रखंड के कोरियावाँ पंचायत की भावी प्रत्याशी रेखा देवी.

Posted by - अक्टूबर 22, 2021 0
आज भावी प्रत्याशी रेखा देवी ने पर्चा दाखिल करने के बाद फुलवारी ब्लॉक से बाहर निकलते ही समर्थकों का अभिवादन…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp